BLOGSMANCH. Powered by Blogger.

आवश्यक सूचना!

ब्लॉगमंच में अपने ब्लॉग शामिल करवाने के लिए निम्न ई-मेल पर अपने ब्लॉग का यू.आर.एल. भेज दीजिए। roopchandrashastri@gmail.com

"मंगलमय नववर्ष" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')

Monday, December 31, 2012

इतिहास बन गया, गया साल।
आया जीवन में, नया साल।।

फिर स्वप्न सलोने टूटेंगे,
कुछ मीत पुराने कुछ रूठेंगे,
लेकिन जीवन के उपवन में,
आशा के अंकुर फूटेंगे,
खुशियों का होगा फिर धमाल।
आया जीवन में, नया साल।।

अब समय सुहाना आयेगा,
सुख का सूरज मुस्कायेगा,
जब अमराई बौराएगी,
कोकिल स्वर भरकर गायेगा,
अपना उत्तर देगा सवाल।
आया जीवन में, नया साल।।

भँवरे फिर से मँडरायेंगे,
गुन-गुन गुंजार सुनायेंगे,
खिल जाएँगे फिर सरस-सुमन,
हँस-हँस मकरन्द लुटाएँगे,
दूषित नहीं होगा कोई ताल।
आया जीवन में, नया साल।।

Read more...

"सरस्वती माता का करता वन्दन" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')

Friday, December 28, 2012

नही जानता कैसे बन जाते हैं, मुझसे गीत-गजल।
जाने कब मन के नभ पर, छा जाते हैं गहरे बादल।।

ना कोई कापी या कागज, ना ही कलम चलाता हूँ।
खोल पेज-मेकर को, हिन्दी टंकण करता जाता हूँ।।
देख छटा बारिश की, अंगुलियाँ चलने लगतीं है।
कम्प्यूटर देखा तो उस पर, शब्द उगलने लगतीं हैं।।

नजर पड़ी टीवी पर तो, अपनी हरकत कर जातीं हैं।
चिड़िया का स्वर सुन कर, अपने करतब को दिखलातीं है।।

बस्ता और पेंसिल पर, उल्लू बन क्या-क्या रचतीं हैं।
सेल-फोन, तितली-रानी, इनके नयनों में सजतीं है।।

कौआ, भँवरा और पतंग भी इनको बहुत सुहाती हैं।
नेता जी की टोपी, श्यामल गैया, बहुत लुभाती है।।

सावन का झूला हो, चाहे होली की हों मस्त फुहारें।
जाने कैसे दिखलातीं ये, बाल-गीत के मस्त नजारे।।

मैं तो केवल जाल-जगत पर, इन्हें लगाता जाता हूँ।
क्या कुछ लिख मारा है, मुड़कर नही देख ये पाता हूँ।।

जिन देवी की कृपा हुई है, उनका करता हूँ वन्दन।
सरस्वती माता का करता, कोटि-कोटि हूँ अभिनन्दन।।

Read more...

"आज 39 साल पूरे हो गये" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')

Wednesday, December 5, 2012

कभी नरम-कभी गरम, 
कभी झगड़ा-कभी प्यार!

कभी इक़रार-कभी इन्कार,
कभी नखरे-कभी मनुहार!!

मूल से से मोह-ब्याज से प्यार,
यही तो है, जीवन का सार!!

चलता रहा अनवरत,
कभी न मानी हार!!

वक्त कितनी जल्दी गया गुज़र,
और कट गया जीवनसफर...!!!

आज हमारे विवाह को 39 वर्ष व्यतीत हो गये हैं।
जीवन की इस अल्पावधि में काफी उतार चढ़ाव देखे।
पिछने दो दिनों से 
अतिथि-सम्बन्धी घर में आने लगे हैं।
उनके साथ परसों नानकमत्ता साहिब गया था।
मैं तो बस फोटो ही खींचता रहा
(चित्र में- मेरे ज्येष्ठ साले इंजी. राजकुमार कश्यप,
सलहज साहिबा और मेरी श्रीमती जी)
 
नानकमत्ता साहिब में स्थित
बाउली साहिब के दृश्य!
 
ये हैं मुख्य गुरूद्वारा के दृश्य
यहाँ दूधवाला कुआँ के अमृत जल से 
आचमन भी किया।

कल हम लोग
भारत नेपाल की सीमा पर बने नगर
टनकपुर भी गये
यहाँ पर पवित्र शारदा की धारा
प्रवाहित हो रही है।
 

रास्ते में चकरपुर के जंगलों में स्थित
शिवमन्दिर "सिद्धेश्वर महादेव"
के दर्शन किये और वहाँ पूजा अर्चना भी की।

 
 
 


पहाड़ों के प्रवेशद्वार
चम्पावत जिले के नगर
टनकपुर में पहले गौमाताओं का
हुजूम लगा रहता था,
मगर हमें तो यहाँ बकरियाँ ही मिलीं
और इनके दर्शन करके कृतार्थ हो गये!

Read more...

नापतोल.कॉम से कोई सामान न खरीदें।

मैंने Napptol.com को Order number- 5642977
order date- 23-12-1012 को xelectron resistive SIM calling tablet WS777 का आर्डर किया था। जिसकी डिलीवरी मुझे Delivery date- 11-01-2013 को प्राप्त हुई। इस टैब-पी.सी में मुझे निम्न कमियाँ मिली-
1- Camera is not working.
2- U-Tube is not working.
3- Skype is not working.
4- Google Map is not working.
5- Navigation is not working.
6- in this product found only one camera. Back side camera is not in this product. but product advertisement says this product has 2 cameras.
7- Wi-Fi singals quality is very poor.
8- The battery charger of this product (xelectron resistive SIM calling tablet WS777) has stopped work dated 12-01-2013 3p.m. 9- So this product is useless to me.
10- Napptol.com cheating me.
विनीत जी!!
आपने मेरी शिकायत पर करोई ध्यान नहीं दिया!
नापतोल के विश्वास पर मैंने यह टैबलेट पी.सी. आपके चैनल से खरीदा था!
मैंने इस पर एक आलेख अपने ब्लॉग "धरा के रंग" पर लगाया था!

"नापतोलडॉटकॉम से कोई सामान न खरीदें" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')

जिस पर मुझे कई कमेंट मिले हैं, जिनमें से एक यह भी है-
Sriprakash Dimri – (January 22, 2013 at 5:39 PM)

शास्त्री जी हमने भी धर्मपत्नी जी के चेतावनी देने के बाद भी
नापतोल डाट काम से कार के लिए वैक्यूम क्लीनर ऑनलाइन शापिंग से खरीदा ...
जो की कभी भी नहीं चला ....ईमेल से इनके फोरम में शिकायत करना के बाद भी कोई परिणाम नहीं निकला ..
.हंसी का पात्र बना ..अर्थ हानि के बाद भी आधुनिक नहीं आलसी कहलाया .....

बच्चों के ब्लॉग
ब्लॉगों की चर्चा/एग्रीगेटर

My Blog List

तकनीकी ब्लॉग्स

My Blog List

हास्य-व्यंग्य

My Blog List

  © Blogger templates Newspaper II by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP