“हिन्दी व्यञ्जनावली-पवर्ग” (डॉ0 रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)
Thursday, August 18, 2016
“व्यञ्जनावली-पवर्ग”
--
"प"
"प" से पर्वत और पतंग!
पत्थर हैं पहाड़ के अंग!
मानो तो ये महादेव हैं,
बहुत निराले इनके ढंग!!
--
"फ"
फ से फल गुण का भण्डार!
फल सबसे अच्छा आहार!
फ से बन जाता फव्वारा,
फव्वारे की ऊँची धार!!
--
"ब"
"ब" से बरगद है बन जाता!
घनी छाँव हमको दे जाता!
ब से बगुला, बकरी-बच्चा,
बकरी-बकरा पत्ते खाता!!
--
"भ"
"भ" से भगत, भक्ति में लीन!
तन-मन ईश्वर में तल्लीन!!
कर्म भाग्य का निर्माता है,
अकर्मण्य जन भाग्य-विहीन!!
--
"म"
"म" से मछली जल की रानी!
मछली का जीवन है पानी!
माता का नाता ममता से,
ममता कभी नही बेगानी!!
|