दोहे "रंगों की बौछार" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')
Monday, February 24, 2020
होली का त्यौहार
-0-0-0-0-0-
फागुन में अच्छी लगें, रंगों की बौछार।
सुन्दर, सुखद-ललाम है, होली का त्यौहार।।
--
शीत विदा होने लगा, चली बसन्त बयार।
प्यार बाँटने आ गया, होली का त्यौहार।।
--
पाना चाहो मान तो, करो मधुर व्यवहार।
सीख सिखाता है यही, होली का त्यौहार।।
--
रंगों के इस पर्व का, यह ही है उपहार।
भेद-भाव को मेटता, होली का त्यौहार।।
--
तन-मन को निर्मल करे, रंग-बिरंगी धार।
लाया नव-उल्लास को, होली का त्यौहार।।
--
भंग न डालो रंग में, वृथा न ठानो रार।
देता है सन्देश यह, होली का त्यौहार।।
--
छोटी-मोटी बात पर, मत करना तकरार।
हँसी-ठिठोली से भरा, होली का त्यौहार।।
-- सरस्वती माँ की रहे, सब पर कृपा अपार। हास्य-व्यंग्य अनुरक्त हो, होली का त्यौहार।। |
6 comments:
बहुत सुंदर दोहे
बहुत सुंदर
https://motibhavke.blogspot.com/
बहुत बढ़िया
बहुत खूब
बहुत सुंदर दोहे भाई साहब । बधाई ।
Sahityikmoradabad.blogspot.com
Post a Comment