श्रद्धा़ञ्जलि "भोलादत्त पाण्डेय को, नमन हजारों बार" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')
Friday, November 16, 2018
![]()
पूज्य पिता श्री भोलादत्त पाण्डेय जी
का
जोधपुर में लम्बी बीमारी के बाद
देहावसान हो गया है।
मंच दुःख की इस घड़ी में
और अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित
करता है।
![]()
बिना आपके है दुखी, सारा घर-संसार।
भोलादत्त पाण्डेय को, नमन हजारों
बार।।
--
लड़े अन्त तक मृत्यु से, छोड़ गये
संसार।
हे परमेश्वर आपकी, लीला अपरम्पार।।
--
जहाँ रहो हे पूज्यवर, रहो सदा सानन्द।
पुण्य आत्मा को सदा, प्रभु देते
आनन्द।।
--
ओ३म् शान्तिः ओ३म् शान्तिः ओ३म्
शान्तिः
|