श्रद्धा़ञ्जलि "भोलादत्त पाण्डेय को, नमन हजारों बार" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')
Friday, November 16, 2018
पूज्य पिता श्री भोलादत्त पाण्डेय जी
का
जोधपुर में लम्बी बीमारी के बाद
देहावसान हो गया है।
मंच दुःख की इस घड़ी में
और अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित
करता है।
बिना आपके है दुखी, सारा घर-संसार।
भोलादत्त पाण्डेय को, नमन हजारों
बार।।
--
लड़े अन्त तक मृत्यु से, छोड़ गये
संसार।
हे परमेश्वर आपकी, लीला अपरम्पार।।
--
जहाँ रहो हे पूज्यवर, रहो सदा सानन्द।
पुण्य आत्मा को सदा, प्रभु देते
आनन्द।।
--
ओ३म् शान्तिः ओ३म् शान्तिः ओ३म्
शान्तिः
|