"हैप्पी प्रपोज्ड-डे" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')
Friday, February 8, 2013
प्रस्तावदिवस की बधाई हो..!
आज है प्रस्ताव का दिन, प्रणय के उत्कर्ष का।
अब नहीं बाकी रहा है, वक्त विचार-विमर्श का।
उनके ही होते यहाँ पूरे सुनहरे ख्वाब है-
जो मनाते हर समय आनन्द अपने हर्ष का।।
"मयंक"