order date- 23-12-1012 को xelectron resistive SIM calling tablet WS777 का आर्डर किया था। जिसकी डिलीवरी मुझे Delivery date- 11-01-2013 को प्राप्त हुई। इस टैब-पी.सी में मुझे निम्न कमियाँ मिली-
1- Camera is not working.
2- U-Tube is not working.
3- Skype is not working.
4- Google Map is not working.
5- Navigation is not working.
6- in this product found only one camera. Back side camera is not in this product. but product advertisement says this product has 2 cameras.
7- Wi-Fi singals quality is very poor.
8- The battery charger of this product (xelectron resistive SIM calling tablet WS777) has stopped work dated 12-01-2013 3p.m. 9- So this product is useless to me.
10- Napptol.com cheating me.
विनीत जी!!
आपने मेरी शिकायत पर करोई ध्यान नहीं दिया!
नापतोल के विश्वास पर मैंने यह टैबलेट पी.सी. आपके चैनल से खरीदा था!
मैंने इस पर एक आलेख अपने ब्लॉग "धरा के रंग"पर लगाया था!
The girl Child
-
*The Girl Child* : A Tender bud
Little girls of the ages of 6 and below are a joy to see. They prance
around, in their cute frocks and ponies all the while...
कविता : भगवान की आशा गरीबों की आँखों में
-
" भगवान की आशा गरीबों की आँखों में "
भरोसा कर के जी रहा,
गम के आँसूं पी रहा |
एक मंदिर ,एक सड़क,
एक दिल ,एक धड़क |
एक पूस की झोपडी
की सलांखों में,
क्यो...
सनबर्न से होने वाली खुजली से कैसे बचे
-
अल्ट्रावायलेट किरणों के बहुत एक्सपोजर होने की वजह गर्मी के दिनों में
अक्सर हमारी त्वचा लाल हो जाती है और खुजली होने लगती है अगर आपको बाहर जाकर
का...
महमूद बघर्रा
-
*(**हिन्दी के प्रतिष्ठित बाल साहित्यकार हमारे पिताजी आदरणीय श्री
प्रेमस्वरूप श्रीवास्तव जी का आज 89वां जन्म दिवस है**।वो भौतिक रूप से हमारे
बीच उपस्थित नह...
My first canvas painting
-
Chaitanya - Mom, how is my first canvas painting ?
Mamma - Very nice....But these two BIG BIRDS ???? I mean they are CUTE but
...they are too big.... Vaise...
वापसी अपने ब्लॉग पर
-
कई वर्षों के बाद हम फिर वापसी कर रहे हैं, अपने ब्लॉग पर. इधर सोशल मीडिया पर
तो हम सक्रिय रहे, अपने पिताजी के कारण... अब हम लिखने-पढ़ने-समझने लगे हैं तो
हम...
लेख-- पहले खुद करें–फ़िर कहें बच्चों से
-
“पिंकी--सुबह जल्दी उठना है जाकर सो जाओ।”“राजू इतने नजदीक से टी वी मत
देखो--आंखें खराब होती हैं।”“मीना सीधे बैठ कर पढ़ो---झुक कर बैठने से कूबड़
निकल आएगा।”“...
बरसों बरस की मित्रता है हमारी
-
बरसों बरस की मित्रता है हमारी
हमारी पहली मुलाकात कब, कहां और कैसे हुई, याद नहीं। हां, यह जरूर याद है कि
जब हम पहली बार मिले तब ऐसा कतई नहीं लगा कि यह हमारी ...
मिट्टी की गुडिया
-
ये ब्लॉग कोना , मैंने अपने दोनों बच्चों के बढ़ते सफ़र को उनके चित्रों ,
तस्वीरों , और शब्दों में सहेजने के लिए बनाया था | कभी कभार खींची उनकी
तसवीरें , आप...
-
"आशा है मुझे बारिश होगी "
आशा है मुझे बारिस होगी ,
आशा है मुझे कुछ नया होगी |
देखने में लगता कुछ खास ,
काश बादल रुक जाये |
मेरे आसपास और ,
हो जाये यहाँ पे...
हर बुराई में एक अच्छाई ( कहानी )
-
प्रिय दोस्तो ,
मैं फ़िर से उपस्थित हूँ अपनी एक छोटी सी नई कहानी के साथ , जिसका शीर्षक है ...*.
हर बुराई में एक अच्छाई *
एक बार एक किसान था , जिसका ना...
सपने
-
सपनों की दुनिया है कितनी निराली,
हर रोज छुट्टी है, हर दिन दिवाली|
पलकों में बंद किये सपने सुहाने,
सोई हूँ पापा के लग कर सिरहाने|
तारों को अपने मैं तकिये...
Happy Teacher's Day - “गुरु का हाथ”
-
*पिसते… घिसते… तराशे जाते…*
*गिरते… छिलते… लताडे जाते…*
*मांगते… चाहते… ठुकराए जाते…*
*गुजर जाते हैं चौबीस या इससे ज्यादा साल…*
*लगे बचपन से… बहुत लोग फरिश्...
गर्मी मीठे फल है लाती
-
लाल लाल तरबूजे लाती,
गर्मी मीठे फल है लाती.
आम फलों का राजा होता,
बच्चों को मनभावन लगता.
मीठे पके आम सब खाते,
मेंगो शेक भी अच्छा लगता.
खरबूजा गर्मी में आत...
सपत्नीक सम्मानित.....
-
विप्र फाउण्डेशन, हनुमानगढ़ की ओर से साहित्य की उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए
समस्त ब्राह्मण समाज के भव्य समारोह में सपत्नीक सम्मानित करते हुए.....
इन दिनों की जादू की ड्रॉइंग्स
-
जादू को ड्रॉइंग का शौक़ काफी समय से है।
आजकल चूंकि घर के नीचे वाली सड़क को कोलतार वाली सड़क से कॉन्क्रीट वाली सड़क
में बदला जा रहा है। इसलिए जादू आते-जा...
निश्छल मन...., भोली बातें !!
-
आज हमारी नन्ही बेटी ने हमें ऑफिस फ़ोन किया . पंखुरी बेटी से बात करना एक इतना
प्यारा अनुभव है जिसे सिर्फ़ महसूस ही किया जा सकता है. तो लीजिए आप भी हमारे
इस...
नाकारा साबित हुईं राजनीति कि चाल
-
नाकारा साबित हुईं राजनीति कि चाल,
आम आदमी पार्टी ने वो किया कमाल।
वोटर नेता से कहे - 'अब तो जाओ चेत,
लूट-दलाली छोड़ दो समझो कुछ संकेत'।
मोदी कि बाँछें खिल...
How to draw rip?
-
As a part of home work Aadi has to draw rip. First he asked me but i didn't
know how to draw it and then Aadi said 'I know, how to draw rip"
First make a s...
पीरखाना, बंटी बाबा और करिश्में
-
*एक ऐसा स्थान जहाँ मन भी बदलते हैं और जिंदगी के रंग ढंग भी*
*लुधियाना की काकोवाल रोड पर स्थित न्यू अग्रवाल पीरखाना एक ऐसा धार्मिक स्थान
है जहाँ लोगों के मन ...
ओ मेरे पापा , ओ मेरी मम्मा
-
ओ मेरे पापा , ओ मेरी मम्मा
एक बात सुनाऊं मैं
मैं ही सत्य हूँ
मैं ही सुन्दर
शिव तुम्हारा भी हूँ मैं
तेरा सपना
और हकीकत
तेरा आकाश हूँ मैं ...
तेरा बच...
चकई के चकादुम
-
चकई के चकादुम, चकई के चकादुम,
गांव की मडैया, साथ रहें हम तुम!
चकई के चकादुम, चकई के चकादुम
ग्वाले की गैया, दूध पिएँ हम तुम!
चकई के चकादुम, चकई के चकादुम
...
मेरे नाम अनेक -डा. नागेश पांडेय 'संजय'
-
*शिशुगीत : डा. नागेश पांडेय 'संजय'*
मेरे नाम अनेक , दोस्तों ,
मैं छोटा सा भोलू .
कोई मुझसे सोनू कहता ,
कोई कहता गोलू .
दादा जी कहते हैं टिंकू ,
दादी क...
देखो, मैं कितना गोरा हूँ : पहेली का हल
-
८ जून २०११ को सरस पायस पर यह चित्र प्रकाशित करके
यह पूछा गया था कि यह किसका फ़ोटो है!
इसके साथ पहेली के रूप में
मेरी एक कविता भी प्रकाशित की गई थी,
जिसम...
फिर जहाँ थे वहीं चले ....!!
-
इस बार जन्मदिन की धूम बहुत दिन चली . ममा पापा और सभी चाहने वालों ने मिलकर
बर्थडे वीक सेलिब्रेट किया . ४थे जन्मदिन पर ४-४ केक काटे गए . डीज़नी लेंड
में मिकी...
मैं प्रधानमंत्री बनी तो देश का लुक बदल दूंगी
-
महज 13 साल की लड़की सड़क पर किसी आदमी को पोलीथीन फेंकते देखकर कहती है कि अगर
मैं कभी देश की प्रधानमंत्री बनी तो देश का पूरा लूक ही बदल दूंगी।
यह लड़की और कोई न...
ज्ञ से ज्ञानी........
-
ज्ञ कहता है प्यारे बच्चों,
अब आई है मेरी बारी,
शांत होकर बैठो सभी,
सुनो मेरी कहानी प्यारी।
ज् व ञ के मिलने से,
मैं अस्तित्व में आया,
वर्णमाला का अ...
अनुभव
-
*अनुभव भैय्या जी आप तो बड़े उत्साहित लग रहो हो शायद कुछ कहाँ चाहते हैं अपने
school और शिक्षकों के बारे में साथ में यह भी की यदि आप शिक्षक होते तो क्या
करत...
विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस और ब्लॉग बुलेटिन
-
सभी हिन्दी ब्लॉगर्स मित्रों को सादर नमस्कार।
[image: 'विशॠव पॠसॠतक दिवस' का
लोगो]
विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस ...
स्वागतम्
-
मित्रों,
सभी को अभिवादन !!
बहुत दिनों के बाद कोई पोस्ट लिख रहा हूँ |
इतने दिनों ब्लॉगिंग से बिलकुल दूर ही रहा | बहुत से मित्रों ने इस बीच कई
ब्लॉग के लिं...
हमेशा के डर से उससे एक बार गुजर जाना भला
-
गर्म पानी से झुलसा कुत्ता ठण्डे पानी से भी डरता है चूने से मुँह जले वाले को
दही देखकर डर लगता है रीछ से डरा आदमी कंबल वाले को देख डर जाता है दूध का जला
छाछ...
होलिका दहन - जश्न का पर्व
-
कहते हैं होलिका दहन के दिन तीन चीजों का होना काफी शुभ माना जाता है. ये तीन
चीजें हैं प्रदोण काल का होना, पुर्णिमा तिथि का होना और भद्रा ना लगा होना.
इस सा...
जिक्र मोहब्बत का जो आये तो तेरी याद आये
-
नग़मे इश्क़ के कोई गाये तो तेरी याद आये
जिक्र मोहब्बत का जो आये तो तेरी याद आये
यूँ तो हर पेड़ पे डालें हज़ारों है निकली
टूट के कोई पत्ता जो गिर जाये तो तेरी या...
बैंकों में राजभाषा की असली तस्वीर
-
हमारी कथनी और करनी में कितना अंतर है इसका सबसे बड़ा उदाहरण हमारी हिंदी के
प्रति सोच और व्यवहार है. सार्वजनिक मंच पर हिंदी को प्रशासन और जनसाधारण की
एक मात्र...
कुछ कहना हैं...: जिंदगी के पल
-
कुछ कहना हैं...: जिंदगी के पल: हमारी जिंदगी में कुछ ऐसे पल आते है ' जिसे हम
कभी भुला नहीं सकते और किसी के सामने बयां भी नहीं कर सकते. ऐसे पालो को याद
करने ...
-
सुना था रिश्तों की शुरुआत में, होती है जुस्तज़ू
मगर सिर्फ़ इतने छोटे सफ़र के लिए, ये सोचा ना था
सुना था तब हर पल होती है, हमसफ़र की आरज़ू
मगर सिर्फ़ इतने छो...
सफाई विभाग के सुपरवाइजर से हुई मारपीट
-
*बाबतपुर* : शनिवार को देर शाम लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे
पर पुरानी बिल्डिंग में सफाई का कार्य की देखरेख करने वाले सुपरवाइजर को
अज्ञात ...
YAAD !!!
-
har pal har lamha,
Kayal Tera mujhey rehta h,
Pyar mera tujhko yuhi,
Har pal yaad karta h....
kyu tu dur rehti h mujhse,
kyu mai tere paas nhi,
yaado ko paa...
मुझे अपना जन्म-समय ज्ञात नहीं!
-
आप में से कई लोग ऐसे होंगे, जिन्हें ज्योतिष-विद्या पर पूर्ण विश्वास है और
वो इसका लाभ भी उठाना चाहते हैं; पर एक ही चीज जो हर बार उन्हें मायूस कर देती
है, व...
"विलोम शब्द"
-
तुम नहीं थे,
मैं नहीं जानती थी ख़ुशी,
पर अब,
कभी तुम्हारे न होने से,
जानती हूँ
ख़ुशी के बिना
कुछ लम्हें;
तुम्हारे बिना
मैं नहीं जानती थी
'अकेलापन'
पर त...
internet trickss...
-
hello every one ....still awaiting for my new blog...........friends
its now starting for new takniki sahta.................
enjoying
जय माँ \दी
बॉर्डर और बिहार
-
बिहार के सीमांत जिले अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया में पोरस बॉर्डर से
होकर जो समस्याएं प्रवेश कर रही हैं, उनके दूरगामी परिणाम घातक होंगे। सतत
घुसपैठ...
क्रिसमस की हार्दिक बधाइयाँ
-
*मेरा Exam आज से शुरू हो रहा है इसलिए ये पोस्ट मैं वक़्त से पहले दे रहा
हूँ....*
*क्रिसमस या बड़ा दिन ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला...
रिमाइंडर बाबा का कमाल
-
यदि आप भुलक्कड है नाराज ना हो श्रीमान अधिका कार्य के कारण यह आजकल होना
लाजमी है इसी के सम्बंध मे मैने कुछ दिन पहले दैनिक भास्कर मे एक काम की
जानकारी पढ...
खुशी का अणु
-
*किसी ने कहा जानते हो *
*सबसे छोटा अणु होता हैखुशी का अणु*
*उसी बात को याद करते हुऎ मैंने आगे कुछ इस तरह लिखामैं भी तो तरसती हूँ उसी
एक छोटे से ...
-
*****माँ *****
ओ माँ तुझे सलाम ................
अपने बच्चे तुझको प्यारे
रावण हो या राम .........
क्या आप भी इस बात से सहमत है ???????
और है तो कितना % सहमत...
मेरा पैगाम
-
नमस्कार दोस्तों!......कहते है, ''जान है तो जहान है!''......शायद
सच ही है!...जिन्दगी के कुछ सपने है, कुछ लक्ष्य है, जिन्हें हासिल करने के
लिए निरं...
Back in Black
-
It has been an awfully long time since I wrote. As a matter of fact, it's
been quite a long time since I did something meaningful on the internet.
What in ...
बुद्धिमानों की सलाह
-
एक बहुत बडा विशाल पेड था। उस पर बीसीयों हंस रहते थे। उनमें एक बहुत स्याना
हंस था,बुद्धिमान और बहुत दूरदर्शी। सब उसका आदर करते ‘ताऊ’ कहकर बुलाते थे।
एक दिन ...
होती यदि किताब
-
होती यदि किताब तुम्हारी
दिन रात हाथों में रहती
एक एक शब्द से मन मोहती
कभी बिछुड़ कर दूर न जाती
कभी मन से कभी बेमन से
तुम पढ़ते या खोल कर बैठते
तुमसे क...
804
-
*हाइबन-*
*अनिता मण्डा*
*1-नादाँ हवाएँ*
*कभी सहसा बादल घिरते हैं**, काली घटाएँ उमड़कर आती हैं। मोटी-मोटी बूँदें
टप-टप का संगीत बनाती हैं। भीगी मिट्टी की स...
HAPPY WORLD BOOK DAY ❗
📚 📙📖📘📗📒📕📔📚
-
*जाने* कितना लिख्खा मैंने
जाने कितना बांचा मैंने. 📖
आड़ी तिरछी इस दुनिया में
ढूंढा अपना खांचा मैंने.
दागरहित जो दिखा हमेशा
वही फरेबी निकला अक्सर,
बदनामी ज...
मरहम के साये में दर्द !!!!
-
कड़वे शब्द
कठिन समय में
बस मरहम होते हैं
जख्मो की ज़बान होती
तो वो चीखते शोर मचाते
आक्रमण करते
मरहम के साये में दर्द नम होकर
यूँ पसीज हिचकियाँ ना लेते !!!!
......
जाने कितना लिख्खा मैंने.... डॉ. वर्षा सिंह
-
जाने कितना लिख्खा मैंने
जाने कितना बांचा मैंने
आड़ी तिरछी इस दुनिया में
ढूंढा अपना खांचा मैंने
दागरहित जो दिखा हमेशा
वही फरेबी निकला अक्सर
बदनामी जिसके सिर...
Peter Pan Movies Hindi me Download Kare
-
Welcome to My Latest Peter Pan Movies Article. अपने इस Article के द्वारा
मैं आप सभी को...
पूरा आर्टिकल पढने के लिए टाइटल पर क्लीक करके मेरी वेबसाइट पर आये
मर्दों की मर्दानगी बचाए रखने के अचूक उपाए
-
"यह मेसेज हर उस लड़की को भेजें जिससे आप प्यार करते हैं, जिनकी आप इज्ज़त करते
हैं। देश की हर एक लड़की तक आज इस सन्देश का पहुँचना ज़रूरी है।"
ऐसा कोई न कोई मैसेज...
किरदारों ज़रिए एक शहर से मिलना
-
हर शहर का अलग रंग-अलग ढंग होता है | वहां के बाशिंदों का जीने का तरीका हो या
बतियाने का अंदाज़ उस शहर की पहचान बन जाता है | इस मामले मामले में मुंबई (
जि...
लुंज-पुंज से लेकर छूट और लूट की दुकान
-
लुंज-पुंज से लेकर छूट और लूट की दुकान
आज एक पुरानी कथा सुनाती हूँ, शायद पहले भी कभी सुनायी होगी। राजा वेन को
उन्हीं के सभासदों ने मार डाला, अराजकता फैली तो...
.... कैसे कह दोगे !
-
.... कैसे कह दोगे !
किसी के हक को ईमदाद कह दोगे
किसी फरियाद को विवाद कह दोगे
जख्म से रिसते खून जलते वर्तमान को
उदयआखिर कैसे इतिहास कह दोगे-
माना की जरूरत ...
हरियाली का महत्व स्वयं देखें...
-
इन तस्वीरों को देखकर आपको पेड़ों का महत्व समझ में आ पायेगा...
पर्यावरण को बचाने में अपना अधिक से अधिक योगदान दें ।
पेडों को ...
572. विनती...
-
विनती...
*******
समय की शिला पर
जाने किस घड़ी लिखी
जीवन की इबारत मैंने
ताउम्र मैं व्याकुल रही
और वक़्त तड़प गया,
वक़्त को पकड़ने में ...
कहीं तो बहार होगी, कहीं तो चाँद चमका होगा
-
यह मुमकिन नहीं, हर शख़्स मुझ-सा तन्हा होगा
कहीं तो बहार होगी, कहीं तो चाँद चमका होगा।
जिसको सह जाए ये मासूम-सा दिल आसानी से
मुझे नहीं लगता, कोई ग़म इतना ह...
तुझको सौंपे बिना ....
-
तुझसे ही है क्यों अनलिखा अनुबंध ?
तुझको सौंपे बिना जो जिऊं
मुझको है सौगंध !
जब केसर रंग रंगे हैं वन
सुरभि- उत्सव में डूबा है उपवन
गंधर्व- गीतों से गूँजे ये ...
अध्यक्ष के चुनाव में फूलवालों की होड़ ...
-
सभा समाप्त होते ही :
नव निर्वाचित अध्यक्ष पर फूल मालाओं की जो लगी झड़ी।
सारे श्रोताओं में फोटो खिंचवाने की जैसे होड़ सी लग पड़ी।
देखते देखते श्रोताओं से सारा ...
तब और अब में अन्तर ...!
-
डाकू मानसिंह कभी चम्बल के बीहड़ों के सरताज हुआ करते थे । उन्होंने
1939 से 1955 तक अपने क्षेत्र में एकछत्र राज्य किया । एक बार आगरा में डकैती
करन...
इमारतें :तुहिन हरित
-
इन पुरानी जर्जर इमारतों में कौन रहता होगा
प्यार से डाँटते हुए, "अब सो जाओ" कौन कहता होगा
इन बूढ़ी दीवारों पर बरस स्याही छोड़ गये हैं
नजाने कितने तूफ़ान टकराके ...
उधम की परिणति
-
उधम की परिणति
शाम हो चली थी| हल्के अँधेरे अपने पाँव धीरे धीरे पसार रहे थे| मैं ऑफिस से
लौट कर अपार्टमेंट की ओर बढ़ रहा था| पार्क में खेलता हुआ मेरा छह वर्षी...
हमेशा के डर से उससे एक बार गुजर जाना भला
-
गर्म पानी से झुलसा कुत्ता ठण्डे पानी से भी डरता है चूने से मुँह जले वाले को
दही देखकर डर लगता है रीछ से डरा आदमी कंबल वाले को देख डर जाता है दूध का जला
छाछ...
सादगी ए ज़िन्दगी...
-
*मैंने इस सादगी ए ज़िन्दगी से पल्ला झाड़ लिया*
*ज़िन्दगी की सच्चाई ने मुझमें कटुता भर दिया*
*जिस किरदार को हमने बड़े मासूमियत से संजोयाउसकी बचपने में लोगों ने...
माफ़ी
-
हम जब छोटे थे तो कक्षा में गुरुजी और घर में बाउजी दंडाधिकारी थे। दोनों को
सम्पूर्ण दंडाधिकार प्राप्त था। स्कूल में गलती किया तो मुर्गा बने, घर में
गलती किय...
मेरी खामोशी....
-
तेरे ही जिक्र की जासूसी मेरी खामोशी है।
रहूं मैं चुप क्यूँ, तेरी बातों सी मेरी खामोशी है।।
हरफ हरफ से लम्हे जो बिखर जाते है।
पता चल...
प्रतिमा भंजक वारहेड के इस दौर में
-
प्रतिमा भंजक वारहेड के इस दौर में फिलवक्त यह बतलाना ज़रूरी है कि रक्तरँगी
लेफटिये कहते और करते आये हैं सत्ता बंदूक की नौंक से निकलती है।
जेहादी तत्व हि...
स्त्री हूँ थोडा सा प्यार चाहिये
-
ना हार चाहिये ना गुलाब चाहिये
स्त्री हूँ थोडा सा प्यार चाहिये
जाने कब से तडप रही हूँ
बिन पानी के मछली सी
अपने ही घर में सदा रही
अमानत किसी पराये की
ना घर...
बड़े अरमान है कि मखमली
-
बड़े अरमान है कि, मखमली गालो पे रंग डालूँ।
कि वो हँसते रहे, हँसते हुए मै उनपे रंग डालूँ।।
कि ख्वाबो की कोई ताबीर हो जाती है होने दो ।
वो मुझको अपना रंग दे ...
पर उसूल पर जब चले, चुभते शूल अनेक
-
रविकर संस्कारी बड़ा, किन्तु न माने लोग।
सोलहवें संस्कार का, देखें अपितु सुयोग।।
जीवन-फल हैं शक्ति धन, मूल मित्र परिवार।
हो सकते फल बिन मगर, मूल जीवनाधार।।
क...
*बेटी-युग*
-
सतयुग, त्रेता, द्वापर बीता, बीता कलयुग कब का,
बेटी युग के नए दौर में, हर्षाया हर तबका।
बेटी-युग में खुशी-खुशी है,
पर महनत के साथ बसी है।
शुद्ध-कर्...
सुनो ऐ ज़िंदगी
-
सुनो
ज़रा इक पल भर को
आराम तो दो
सांस तो लो
इतनी तेज़ रफ्तार। उफ़्फ़
धुरी पे तेज़ तेज़
घूमते घूमते
कहीं यूँ न हो जाए
इस ज़मीन में कहीं
कोई सुरंग बन जाए ...
आज भी
-
आज भी .. ...
आज भी सूर्यांश की ऊष्मा ने
अभिनव मन के कपाट खोले ,
देकर ओजस्विता
भानु किरण चहुँ दिस ,
रस अमृत घोले ..!!
आज भी चढ़ती धूप सुनहरी ,
भेद जिया क...
सर्दी ने ढाया सितम
-
नस्कार मित्रो। नव वर्षा की शुभकामनाओं के साथ मै सर्दी का एक तौहफा लेकर आई
हूँ
*सर्दी ने ढाया सितम*
ठिठुरती काँपती ऊँगलियाँ
माने नहीं छूने को कलम
क...
छत्तीसगढ़ी भाषा में हाना (लोकोक्तियाँ) का प्रयोग
-
छत्तीसगढ़ी भासा ह व्याकरण के दृष्टि ले गजब समृद्ध हवय। 1885 म हीरालाल
चन्नाहू ह छत्तीसगढ़ी व्याकरण के सिरजन करिन जेकर अंग्रेजी भासा म अनुवाद तको
होवय रिहिसे।...
इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन ट्रेनिंग सेंटर / विजयवाड़ा
-
जैसा कि मैं रेलवे में लोको पायलट हूँ । पिछले कई वर्षों से राजधानी एक्सप्रेस
में कार्यरत हूँ । उच्च पद पर पहुंचना अपने आप मे एक भाग्योदय का प्रतीक माना
जाता...
चीख रही माँ बहने तेरी -क्यों आतंक मचाता है
-
क्यों मरते हो हे ! आतंकी
कीट पतंगों के मानिंद
हत्यारे तुम-हमे बुलाते
जागें प्रहरी नहीं है नींद
==============
उधर काटता केक वो बैठा
ड्राई फ्रूट चबाता है
घोर ...
-
*ग़ज़ल*
*____________*
कहा हो हम ने कुछ , ऐसा नहीं है
कभी तुम ने भी तो पूछा नहीं है
***
मिला इन’आम सच कहने का उस को
कड़ी है धूप और साया नहीं है
***
सिखाया तज्र...
बदलाव
-
इस वक़्त ने बहुत बदल दिया है मुझे
या कहूँ इस समाज ने
क्या अंतर है।
मेरे इस संघर्ष को इस बदलाव को
तुम कैसे परिभाषित करोगे?
तुम मुझे कल भी अबला समझते थे
तुम म...
दुर्गा सप्तशती-तृतीय अध्याय
-
दोस्तों, कल 21/09/2017 से शारदीय नवरात्र प्रारम्भ हो रहा है| शक्ति की देवी
माँ दुर्गा का आगमन सबके लिए शुभ हो| मैं दुर्गा सप्तशती के *तृतीय अध्याय
श्लोक ...
हिंदी दिवस
-
सभी मित्रों को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हिंदी मेरी पहचान है
हिंदी से ही सम्मान है
ये नाम यश जो दिए
हिंदी तेरा एहसान है
"रजनी मल्होत्रा नैय्यर"
इतिहास व महापुरुष हथियाने की कोशिश
-
भारत में सदियों से जाति व्यवस्था रही है। सभी जातियां अन्य दूसरी जातियों का
सम्मान करते हुए, एक साझी संस्कृति में प्रेमपूर्वक रहती आई है। देश के
महापुरुष भल...
दिल्ली दरबार
-
दिल्ली दरबार
इंग्लैंड का किंग जार्ज पंचम ने जब १९११में दिल्ली में अपना दरबार लगाया उस
समय के तमाम राज्यों के राजाओं नबाबो ने सिर झुका कर स्वागत किया और किं...
गुरुपूर्णिमा मंगलमय हो
-
*गुरुपूर्णिमा मंगलमय हो *
लगभग दो वर्ष के लंबे अंतराल के पश्चात् परम श्रद्धेय स्वामीजी संवित् सोमगिरि
जी महाराज के दर्शन करने (अभी 1 जुलाई) को गया तो मन भा...
उम्र ..
-
मैं ..
जगह-जगह
बिताये हुये समय की
एक लम्बी
फ़ेहरिस्त बनाती गयी..
और ..
इस जोड़ -घटाव
गुणा-भाग के
हिसाब -किताब में
उम्र , खरीद-फ़रोख्त
करती हुई
चुपचाप निकलती ...
हिंदी ब्लागिंग के कलंक !
-
कल से ही सोच रहा हूं कि कम से कम अंतर्रराष्ट्रीय हिंदी ब्लागिंग दिवस पर कुछ
तो लिखा जाए, मित्र भी लगातार याद दिला रहे हैं, पूछ रहे हैं कहां गायब है,
इन ...
सावन !
-
सावन में
अब फुहारें नहीं पड़ती
न हरी चूड़ियों की
खनखनाहट सुनाई देती है।
हरियाली तीज
अब हरियाली को तरसती है ,
शादी के बाद
पहला सावन मायके के होता था ,
साव...
खेल- खेल मै खेल रहा हूँ
-
खेल- खेल मै खेल रहा हूँ
कितने पौधे हमने पाले
नन्ही मेरी क्यारी में
सुंदर सी फुलवारी में !
=======================
सूखी रूखी धरती मिटटी
ढो ढो कर जल लाता...
Shanta (Ramayana)
-
Shanta (Ramayana)*Shanta* is a character in the Ramayana. She was the
daughter of Dasharatha andKausalya, adopted by the couple Rompad and
Vershini.[1] Sha...
सुहाना मौसम है !
-
ऊंघ रहे क्यों मन
मछुआरे ?
चलो नदी तट पर चले
सुहाना मौसम है !
खूबसूरत शब्दों का
आकर्षक जाल बुने
भावनाओं के आटे से
बनी गोलियां
सुनहरी मछलियों को
खिलायें...
Share your unique style with new Blogger themes
-
If you’re one of the millions of people who uses Blogger to share your
views on current affairs, teach the world how to make sushi, or just offer
a peek in...
संसार को सही दृष्टि से देखना चाहिए।
-
*कुछ *व्यक्तियोँ को अपने अतिरिक्त अन्य सभी से कुछ न कुछ
शिकायत रहा करती है, उन्हेँ इस दुनियाँ मेँ ढंग का कोई आदमी ही नजर नहीँ आता,
म...
हम चाँद को सिक्का बना दुनिया खरीद लेंगे
-
*हम चाँद को सिक्का बना दुनिया खरीद लेंगेहाँ ! चाँद को सिक्का बना दुनिया
खरीद लेंगे*
जो रात होगी तो जमी से चाँदी बटोर लेंगे
चाँदी की फिर पायल बना लम्हों ...
Lal Kitab Series Combo DVD 1952-1942-1940
-
Lal Kitab Series Combo DVD 1952-1942-1940
*बड़े रूप में देखने के लिए इस चित्र पर क्लिक करें * पंडित रूप चंद जोशी जी
द्वारा लिखित पांच अनुपम ग्रंथ लाल किताब...
दियों की दिवाली - २०१६ Diyon ki Diwali 2016
-
जो दिये के
तल अँधेरा
रह गया था उस दिवाली
इस दिवाली
उस तमस् को भी नया दिनमान देना
कुछ अँधेरे झोपड़ों पर
याद रखना इक नजऱ
देखना अबकी चमकती
हर हवेली के परे
...
सेवा कृतज्ञता और क्षमा
-
एक राजा था। उसने 10 खूंखार जंगली कुत्ते पाल रखे थे। जिनका इस्तेमाल वह लोगों
को उनके द्वारा की गयी गलतियों पर मौत की सजा देने के लिए करता था।
एक बार कुछ ऐसा ...
Top 3 priorities of our nation in 21st century.
-
Like every Indian I too am concerned about the progress and prestige of my
country and I wish that India relishes the image of a highly cultured,
clean...
तुम्हारी धुन पर नाचे आज मेरे गीत....
-
तुम्हारी धुन पर नाचे आज मेरे गीत,
कहो तुम हो कहाँ ओ व्याकुल मन के मीत।
झंकृत है ये तन,मन और जीवन,
हो रहा है ह्रदय नर्तन,
थिरक कर कर रही कोशिश,
झूमने की आज दर...
अब पछताय होत का ?
-
रामू बड़े भोले थे जैसा की आम भोली जनता, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बाहर आ रहे
थे, बड़े थके थे, पसीना चल रहा था, उनके पास एक बड़ी सी पोटरी थी, उसका भी वजन
भार...
প্রেম মানে
-
প্রেম মানে চুপচাপ টুপটাপ গল্প প্রেম হলো আদরের আষাঢে স্বপ্ন প্রেম মানে
বিশ্বাস প্রাণ ভরা নিশ্বাস ছোট কোনো গল্পের পুরনতার আশ্বাস প্রেম যদি দিক্ভ্রম
তবে কেন ...
यह भी बीत जायेगा
-
घर के आस-पड़ोस में कई प्राणी देखने को मिल जाते हैं। कुछ जो सुबह सुबह अपनी
ज़िन्दगी को दो-चार भली बुरी बातें बोलते हुए अपने काम को निकल जाते हैं।
परिवार के ...
लोको पायलट कहें या रेलवे ड्राईवर
-
🚎🚌🚌🚌🚌🚌🚌🚌
रेलवे ड्राइवर की दिनचर्या
🚃🚌🚌🚌🚌🚌🚌🚌
1. दो घंटे पहले ड्राइवर के पास फोन किया जाता है कि आपको कौनसी गाड़ी कहा ले
जानी है
2. अगर ड्रा...
ऐ मेरे मन....
-
किसी के कहने पर कुछ कहना ...
किसी दूसरे की भावनाओ मे बहना..
अपने भीतर के प्रकाश को कमजोर कर जाता है।
ऐ मेरे मन....
दूसरो को छोड़..
अपने भीतर के प्रकाश पर विश...
तीर्थराज प्रयाग - सपना निगम
-
यहाँ माझी है नैय्या है पतवार है
और गंगा यमुना की बहती धार है
प्रयागराज तीरथ त्रिवेणी का संगम
बहती यहाँ सत्संग की बयार है
इन नदियों के पास मेरे देश...
निरामिष पर विशेष लेखों की कडीयाँ
-
*(1) *अक्रूर मनोवृति (करूणा और अहिंसा के लिए)
1. दिलों में दया भाव का संरक्षक शाकाहार।
2. विश्व शान्ति का उपाय शाकाहार।
3. हिंसा का अल्पीकरण ...
..… .नारी ...
-
*जब भी चाहा असत से विरक्त होना *
*विलुप्तियों के अन्धकार में छुप जाना तुम मुस्कातीगुदगुदाती हो मुझे और मैं
हंस *
*पड़ता हूँ खिलखिलाते **………………………...
जिंदगी का पता न दे.........
-
चित्र गूगल साभार
ऐ खुदा, मुझे फिर से ये सजा न दे
कज़ा है मुकद्दर मेरा जिंदगी का पता न दे।
अश्कों से भर गया है दरिया-ए-मोहब्बत मेरा
फिर से चाहुँ मैं किस...
शब्द
-
लाखों करोड़ों शब्द है
कुछ नफरत के
कुछ प्यार के
तो कुछ मनुहार के भी
नफरत के शब्द सजा दो
तो गाली
प्यार के शब्द सजा दो
तो मोहब्बत हो जाता है
कुछ शब्द झूठ के भ...
विचार
-
विचार ...?
निराली सी इनकी दुनियाँ
आते हैं |जाते है |
निरंतर मन के आकाश पर
घुमड़ते रहते है|
आवारा बादलों की तरह ,
ऊपर नीचे
व्र्त्ताकर ,त्रिकोण ,चतुर्भु...
जिंदगी एक कविता
-
नहीं सूझती कविता अब कोई,
जिंदगी खुद एक कविता बनी है।
ढली है सुरमई शाम बनकर,
शंखनाद बन सुबह को गूंजी है।
विराम मिला है बुद्धि को,
जैसे युद्ध के बाद,
प्रेम य...
महिला दिवस
-
महिला दिवस पर एक महिला की दिल की ज़ुबानी --- उन्मुक्त आकाश मैं उड़ने की चाहत
हमेशा से रही हैं दिल में, जिंदगी को अपने दम पर जीने की जिद हमेशा ही की हैं,
बेखौ...
बचपन : कड़ी भाग 2
-
कहने को तिकड़ी थी।
एक थी बुलबुल, एक थी टीना, और एक मैं दोनों से छोटी, बोले तो सबसे छोटी
टिन्नी,,, ।
मुझे तब भी झुंडों की जरुरत नहीं थी, वो दोनों मुझसे बड़ी ...
प्रतिदान
-
बेटा ! तुम पहली बार घर से कहीं बाहर जा रही हो, सम्हल कर रहना, दूर घूमने
नहीं जाना, शाम होने के बाद हॅास्टल से बाहर नहीं निकलना, किसी से ज्यादा
अनावश्यक घुल...
हवा
-
स्वछंद माहौल गर हो
हवा को मिलता है मौका
राहत देने का हमे गर्मी में
बनकर सुहावना झोंका
बंदिशे लगी तो इनपर
आती है सब पर शामत
तूफ़ान बन कर लाती है...
अगर ऐसा नहीं वैसा हुआ तो?
-
नही बरसी मगर छाई घटा तोज़मीं को दे गयी इक हौसला तो! न कुछ मैंने किया इस
कश्मकश में अगर ऐसा नहीं वैसा हुआ तो? किये हैं बंद सारे रास्ते, पर
जबर्दस्ती वो दिल ...
हिन्दी साहित्य पहेली 107 का सही उत्तर और विजेता
-
*प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों,घोषित है हिन्दी सहित्य पहेली 107 का सही उत्तर*
*नल दमयंती*
*और अब चर्चा इस पहेली 107 के परिणाम पर1- और आज की पहेली में ...
प्रकृति से दो टूक
-
देवेश
हम बूँद बूँद को तरसे
तुम वहाँ इतना क्यूँ बरसे
हमको मारा बिन पानी
उनको मारा पानी पानी में
तुम कहते हो ये मेरा प्रतिशोध है
मैं कहता हूँ उन निर्दोषों ...
आपको भी होली की अग्रिम शुभकामनाएं...
-
* लाल रंग आपके गालों के लिए;*
*काला रंग आपके बालों के लिए;*
*नीला रंग आपकी आँखों के लिए;*
*पीला रंग आपके हाथों के लिए;*
*गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए;*
*सफ़...
हमारी भी सुनो!
-
*हमारी भी सुनो!*
*..गृहिणियां!..कुछ कामकाजी है और कुछ नहीं भी है...घर परिवार से थोड़ी दूरी
बनाकर,अपना एक अलग ग्रुप बनाकर मिलने-जुलने का प्रबंध करती है!...यहा...
ज़रा सोचिये !
-
बलात्कारियों के लिए कौनसी सजा उचित है या होनी चाहिए ये तो देश के बुद्धिजीवी
और प्रबुद्ध व्यक्ति तय कर ही लेंगे मगर मैं कुछ और भी सोचता हूँ, जो कुछ इस
तरह...
मोमबतिया फूकने दरिंदो की दरिंदगी नहीं रुकेगी
-
23 वर्षीय दामिनी (परिवर्तित नाम )
द्वारका मोड़ जाने के लिए अपने एक मित्र के
साथ बस का इन्तेज़ार कर रही थी ,
तभी एक स्कूल बस उन्हें देखकर रूकती है और
बस का ड्...
कबीर के श्लोक - १२१
-
*ढूंढ्त डोलहि अंध गति , अरु चीनत नाही संत॥कहि नामा किऊ पाईऐ , खिनु भगतहु
भगवंतु॥२४१॥*
कबीर जी कहते हैं कि नामदेव जी कहते हैं -जीव खोज खोज कर परेशान हो जात...
OBO -छंद ज्ञान / गजल ज्ञान
-
उर्दू से हिन्दी का शब्दकोश
*http://shabdvyuh.com/*
ग़ज़ल शब्दावली (उदाहरण सहित) - 2गीतिका छंद
वीर छंद या आल्हा छंद
'मत्त सवैया' या 'राधेश्यामी छंद' :एक पर...
-
*फेसबुक मैत्री सम्मेलन: किशोर श्रीवास्तव कृत जन चेतना कार्टून पोस्टर
प्रदर्शनी ‘‘खरी-खरी‘‘ के आयोजन *
भरतपुर। यहॉं 29-30 सितम्बर,2012 को हम सब साथ साथ पत...
-
*1] फेसबुक मैत्री सम्मेलन का आयोजन*
भरतपुर। यहॉं 29-30 सितम्बर,2012 को हम सब साथ साथ पत्रिका, नई दिल्ली एवं
अपना घर, भरतपुर के संयुक्त तत्वावधान में फेसब...
-
*1] फेसबुक मैत्री सम्मेलन का आयोजन*
भरतपुर। यहॉं 29-30 सितम्बर,2012 को हम सब साथ साथ पत्रिका, नई दिल्ली एवं
अपना घर, भरतपुर के संयुक्त तत्वावधान में फेस...
-
15, श्री त्रिलोक सिंह ठकुरेला व उनकी लघुकथाएं:
पाठकों को बिना किसी भेदभाव के अच्छी लघुकथाओं व लघुकथाकारों से रूबरू कराने
के क्रम में हम इस बार *श्री ...
जयहिंद!
-
समस्त सम्माननीय मित्रों को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाईयों सहित एक
नज़्म सादर समर्पित...
झुक नहीं सकता कभी भी मान यह अभिमान है।
यह तिरंगा ही हम...
निर्मल बाबा केवल एक नहीं है : अन्तर सोहिल
-
इंदु आहूजा, लाल किताब वाले गुरूदेव और अन्य बहुत सारे ज्योतिष बताने और यंत्र
बेचने वाले टीवी चैनलों के जरिये धर्मांध जनता को शोषित कर रहे हैं। कई बार तो
लगत...
इन दिनों बस्तर में
-
इन दिनों बस्तर में.
इन दिनों
चिंतित है,लकडहारे
घटते जंगलो से.
परेशां है,शिकारी
शेरो की घटती संख्या से
दहशत में है,ठेकेदार
नक्सलियों की दहशत से.
राज...
काग्रेस सरकार जिन्दाबाद..
-
एक आदमी ने मछली पकडी और घर लाया,
घर मेँ ना तेल था ना आटा,
ना गैस था ना लकडी,
ना मसाला ना मिर्च, उसने वापस मछली को नदी मे छोड दिया , नदी मे पहुचते ही
मछली चि...
"ग़ज़ल"
-
"ग़ज़ल"
हवाओ से कह दो बहना छोड दे,
भोरो से कह दो मंडराना छोड दे,
कलियो से कह दो चटकना छोड दे,
बदलो से कह दो गरजना छोड दे,
बिजलियो से कह दो चमकना छोड दे,
ज...
जमाना
-
इस ज़माने को मैं कैसे जमाना कह दूँ
जमाना तो वो था जिसमे हम जवान हुए
वो मीठे बोल में छुपी शरारतें और वो सुहावनी रातें
वो चाँद की ही गोद थी जिसमे हम जवान ...
दस
-
*नेताजी ने आश्वासन दिया-*
*हम भ्रष्टाचार को जड़ से मिटा देगें।*
*जनता बोली ठीक है नेताजी,*
*जनाजे की तैयारी करवाइये*
*हम भी आपकी अर्थी में कन्धा लगा देगें॥*
बचपन
-
माँ की गोद, पापा के कंधे;
आज याद आते हैं, बचपन के वो लम्हे.
रोते हुए सो जाना, खुद से बातें करते हुए खो जाना.
वो माँ का आवाज लगाना,
और खाना अपने हाथों से...
Cool Santa.....
-
Cool Santa!................. > > > > > >
Sardar Santa Singh Ji is the English teacher in a
> >school. He is very
> >well renowned for all his students do v...
सतरें जीवन के - तटस्थ
-
*सतरें जीवन के *
सोचे बिना कुछ शब्द बोलना ऐसे कि वे दीवारों को अभेद्य किले बना दें, जाने से
पहले शब्दों की लड़ी छोड़ जाना, दीवारों पर महकते हुए लटकेगी
एक बा...
जोकर राधा तिवारी 'राधेगोपाल '
-
* जोकर *
[image: Image result for जोकर]
*सर्कस में जोकर ने मुखौटा जो पहना*
* कहा उसने जग में सबसे हंसते ही रहना *
*ना रोना कभी भी आंसू बहा कर*
* हँस...
Peter Pan Movies Hindi me Download Kare
-
Welcome to My Latest Peter Pan Movies Article. अपने इस Article के द्वारा
मैं आप सभी को...
पूरा आर्टिकल पढने के लिए टाइटल पर क्लीक करके मेरी वेबसाइट पर आये
who is guilty?
-
कसूरवार कौन ?
#meremankee #rishabhshukla #book #poetry #hindi #onlinegatha
बात तब की है जब मै सिर्फ १२ साल का था | मै अपने जन्म स्थान, उत्तरप्रदेश के
भद...
लघुकथा- सपना
-
लघुकथा- सपना
अर्धरात्रि का समय।
दिनभर की मजदूरी से थक-मांदा रग्घू फटी-सी कथरी पर गहरी नींद में सो रहा था
।गहरी नींद के साथ स्वप्न में डूबा वह देख रहा था,स...
यादों के उजाले
-
सुना है ‘बद्र’ साहब महफिलों की जान होते थे बहुत दिन से वो पत्थर हैं, न
हंसते हैं न रोते हैं डॉ. बशीर बद्र की मौजूदा हालत को यह शेर बखूबी बयाँ करता
है। अवाम...
ख़्वाब सुनहरे बेचा कर
-
नाकामी पर परदा कर जनता को भरमाया कर जब मुद्दों की बात उठे मज़हब में
उलझाया कर भूखों की तादाद बढ़ी खुशहाली का दावा कर सीधे साधे लोग यहाँ
ख़्वाब स...
शरद पूर्णिमा ( कुंडलिया )
-
झरती किरणों से सुधा, शरद पूर्णिमा रात।
शरदोत्सव ले आ गया,ऊर्जा की सौगात।।
ऊर्जा की सौगात, शरद चाँद स्वच्छ लाये
रखो रात में खीर , दिव्य औषध बन जाये
सरिता मिटत...
इतिहास व महापुरुष हथियाने की कोशिश
-
भारत में सदियों से जाति व्यवस्था रही है। सभी जातियां अन्य दूसरी जातियों का
सम्मान करते हुए, एक साझी संस्कृति में प्रेमपूर्वक रहती आई है। देश के
महापुरुष भल...
गुरुपूर्णिमा मंगलमय हो
-
*गुरुपूर्णिमा मंगलमय हो *
लगभग दो वर्ष के लंबे अंतराल के पश्चात् परम श्रद्धेय स्वामीजी संवित् सोमगिरि
जी महाराज के दर्शन करने (अभी 1 जुलाई) को गया तो मन भा...
रैनसमवेयर की दुनिया
-
कंप्यूटर पर मंडराने वाला अनोखा खतरा रैनसमवेयर होता क्या है? इसके शिकार कौन
हैं? यह आता कैसे है? इससे बचाव का तरीका क्या है?
यह आलेख रैनसमवेयर की दुनिया स...
Lal Kitab Series Combo DVD 1952-1942-1940
-
Lal Kitab Series Combo DVD 1952-1942-1940
*बड़े रूप में देखने के लिए इस चित्र पर क्लिक करें * पंडित रूप चंद जोशी जी
द्वारा लिखित पांच अनुपम ग्रंथ लाल किताब...
उम्मीद
-
गम तो दिए हैं जिंदगी ने लेकिन उम्मीद है कि दीदारे-यार होगा बहाने बहुत हैं
जीने के लेकिन जीता हूँ कि विसाले-यार होगा होती है जब हवाओं में जुंबिश लगता
है तू ...
इस मिट्टी में राम कृष्ण भी खेले है
-
मत समझो हमको इस मिट्टी मे अकेले है
संस्कारो के इसमे रमते कितने ही मेले है
ये मिट्टी है मथुरा की और काशी की
याद रहे इसमे राम कृष्ण भी खेले है...
मोती बने अगर, आंसू तुम्हारे,
-
मोती बने अगर, आंसू तुम्हारे,
अपने आँचल,. में समेट लूँगा।....
सितारे बन बरसे, ....घर मेरे,
अपने आँगन में,. समेट लूँगा।....
बदरा बन बरसे,...... संग मेरे,
उन्हे...
E Lons What exactly is that?
-
Hello Friends
Then I'll spot today ! Friends I have often seen people seek Money Adder !
no PayPal adder what is no payza no Perfect Money on them is noth...
रिमाइंडर बाबा का कमाल
-
यदि आप भुलक्कड है नाराज ना हो श्रीमान अधिका कार्य के कारण यह आजकल होना
लाजमी है इसी के सम्बंध मे मैने कुछ दिन पहले दैनिक भास्कर मे एक काम की
जानकारी पढ...
दोषी कौन ?
-
वह ४८ वर्ष की तलाकशुदा महिला थी ,उसके दो बच्चे विदेश में पढ़ रहे हैं .
एमिरात के इस छोटे शहर के प्राइवेट अस्पताल में अच्छे वेतन पर हेड नर्स की
नौकरी में जन...
शर्मसार होती इंसानियत..
-
*इंसानियत का गिरता ग्राफ ...*
आज का दिन वाकई एक काले दिन के रूप में याद किया जाना था. सबेरे जब समाचार
पत्रों में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले इस समाचा...
8 मार्च - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
-
*वो *
*सुबह होते ही *
*वो उठती है*
*और;*
*कुँए से *
*पानी भरकर लाती है.*
*फिर नहाकर;*
*चूल्हा जलाती है,*
*पर...*
*चूल्हा बुझ जाता है.*
*वो *
*धौंकनी से फूंक...
क्रश / Crush
-
मन एकाकी प्यासा
मौसम की अठखेलियाँ
मैं हूँइन पर मरता
*Ache lonely listless*
*Tantrums of Elements*
*I adore You!*
*True that tantrums and अठखेलियाँ ...
!! राजस्थान विधानसभा और भूतों का भय !!
-
* विधान सभाओं में बैठ कर राज्य का भविष्य लिखा जाता है.किन्तु आजकल
"राजस्थान विधान सभा " में बैठ कर "भूतों " का लेखाजोखा किया जा रहा है !चार
सालों तक सो...
इतना प्राचीन है सनातन हिन्दू धर्म
-
*कोई लाखों वर्ष, तो कोई हजारों वर्ष पुराना मानता है सनातन हिन्दू धर्म को।
लेकिन क्या यह सच है? आओ हम कुछ महापुरुषों की जन्म तिथियों के आधार पर जानते
हैं ...
कलम मरती है तो बहुत कुछ मर जाता है
-
बांध दिए जाने और ख़त्म हो जाने की बीच से जाने वाली
संकरी गलियों में वो जूझता रहा
शब्दों के तहखाने से बहुत दूर निकल चुका
वापसी में अपने ही पदचिन्हों को ढूंड...
हल्दीपोखर का सच
-
सच का मुलम्मा चढ़ा देने से झूठ नहीं छिपता
थोड़ा फेरबदल करके
आप उसके नंगापन को ढंक सकते हैं
अमली जामा नहीं पहना सकते
क्योंकि झूठ नंगा होता है
जो हुआ नागाडी...
MUSSOORIE TRAVELL - मस्त मस्त मसूरी की सैर - 2
-
इस यात्रा वृत्तान्त को शुरू से पढने के लिए क्लिक करे...
१. MUSSOORI TRAVELL - मस्त मस्त मसूरी की सैर - 1
मसूरी वाकई ऐसा स्थान हैं यंहा पर बार बार आने को म...
कुछ हम चले कुछ तुम
-
कुछ हम चले कुछ तुम
अपनी गृहस्थी को कुछ इस तरह बचा लिया
कभी आँखें दिखा दी कभी सर झुका लिया
आपसी नाराज़गी को लम्बा चलने ही न दिया
कभी वो हंस पड़े कभी मैं म...
उम्रभर की यही कमाई है.
-
हर घड़ी ग़म से आशनाई है.
ज़िंदगी फिर भी रास आई है.
आस्मां तक पहुंच नहीं लेकिन
कुछ सितारों से आशनाई है.
अपने दुख-दर्द बांटता कैसे
उम्रभर की यही कमाई है.
ख्...
भारत भाग्य विधाता ..
-
*एक छोटी कहानी पहली बार लिखने की कोशिश की जो कल की एक घटना की उपज है
....कृपया जरुर बताए कैसी है .....*
भारत भाग्य विधाता
............................
चोर ...
मेघा हमको पानी दे दो
-
मेघा हमको पानी दे दो
राकेश ‘चक्र’
मेघा हमको पानी दे दो
खाने को गुरधानी दे दो ।
आग उगलते सूरज दादा
पानी दे दो, पानी दे दो ।।
सूखी नदियाँ सरवर सारे
फसलें सूख...
रेल की पटरियों पर...
-
घटना पुरानी है। मेरे मित्र राकेश दिल्ली से उत्तर प्रदेश के अपने पैतृक निवास
लौट रहे थे। ट्रेन काफी लेट हो चुकी थी। वे अपने स्टेशन पर उतरे तो रात के
डेढ़ बज...
पावन पवित्र होली की हार्दिक अनंत अपार शुभकामनायेँ ।
-
होली हैँ भाई होली हैँ बुरा ना मानोँ होली हैँ _हुंडदंग टोली
बोलो हैँपी होली
गोबर कीचर कादोँ हुंडदंग का चोली
सब मिलकर बोलो हैँपी होली
Nature Ka Har Rang Aap ...
इंतज़ार ..
-
सुरसा की बहन है
इंतज़ार ...
यह अनंत तक जाने वाली रेखा जैसी है
जवानी जैसी ख्त्म होने वाली नहीं ..
कहते हैं ..
इंतज़ार की घड़ियाँ लम्बी होती हैं
ख़त्म भी...
स्वप्नपाश मेरी नज़र में :
-
हम सब एक काल्पनिक दुनिया में विचरण करते हैं अक्सर ...शायद वही जीने का एक
बहाना बन जाती है, एक आस का पंछी ही जीवन को दिशा दे जाता है लेकिन क्या हो
यदि हम ...
यादों का झरोखा - १८ - स्व. कुंजबिहारी मिश्रा
-
*स्व. कुंजबिहारी मिश्रा दीक्षित परिवार के भानजे थे केशवलाल दीक्षित जी और
बृजबिहारी दीक्षित के चचेरे भाई मदनलाल दीक्षित उनके सगे मामा होते थे. बहन
शारदा ( ...
लुंज-पुंज से लेकर छूट और लूट की दुकान
-
आज एक पुरानी कथा सुनाती हूँ, शायद पहले भी कभी सुनायी होगी। राजा वेन को
उन्हीं के सभासदों ने मार डाला, अराजकता फैली तो वेन के पुत्र – पृथु ने भागकर
अपनी जान...
आप सभी नेता अभिनेता और पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद |
-
वेब पत्रकारिता से अनजान जौनपुर को इसके प्रति जागरूक करते करते अनगिनत
पत्रकारों के करीब आ गया लोगों ने नाम देना शुरू किया जौनपुर में वेब
पत्रकारिता के भी...
स्त्रियों के शहर में आज जम के बारिश हुई है
-
कृष्णपक्ष से शुक्लपक्ष तक की यात्रा है ये
आकाशगंगाओं ने खोल लिए हैं केश और चढ़ा ली है प्रत्यंचा
खगोलविद अचम्भे में हैं
ब्रह्माण्ड ने गेंद सम बदल लिया है पा...
यादों की खुशबू से महकी इक चिट्ठी गुमनाम मिली ...
-
जाने किसने भेजी है पर मुझको तो बे-नाम मिली
आज सुबह दरवाज़ा खोला तो अख़बार के नीचे से
यादों की खुशबू से महकी इक चिट्ठी गुमनाम मिली
टूटी निब, पेन्सिल के टु...
तब और अब में अन्तर ...!
-
डाकू मानसिंह कभी चम्बल के बीहड़ों के सरताज हुआ करते थे । उन्होंने
1939 से 1955 तक अपने क्षेत्र में एकछत्र राज्य किया । एक बार आगरा में डकैती
करन...
उपवास का उपहास
-
गॉधी जी का उद्देश्य उपवास के माध्यम से अंतर्मन को शुद्ध करना
था......वे राजनीति में नैतिकता व शुद्धता चाहते थे....अपने उद्देश्य की
पूर्ति...
पुस्तक चर्चा : अभिनव सिनेमा - प्रचंड प्रवीर
-
------------------------------
पुस्तक-अंश
सिनेमा पर भारतीय शास्त्रीय आलोचना परम्परा को आयद करने की कोशिश की शुरुआत
करने वाली ऐसी पुस्तक विश्व-सिने-समीक्षा...
हिन्दी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और चमत्कार...खुशदीप
-
*क्या ऐसा हो सकता है कि दुनिया की किसी भी भाषा की किताब या अखबार आपके सामने
हो और आप उसे हिन्दी में फर्राटे के साथ पढ़ सकें?*
*क्या ऐसा हो सकता है कि आप...
सादगी ए ज़िन्दगी...
-
*मैंने इस सादगी ए ज़िन्दगी से पल्ला झाड़ लिया*
*ज़िन्दगी की सच्चाई ने मुझमें कटुता भर दिया*
*जिस किरदार को हमने बड़े मासूमियत से संजोयाउसकी बचपने में लोगों ने...
Dil ko hzar bar.....my voice
-
[anamika27] sang Dil Ko Hazaar Baar really well! Check out this great cover
they made! #music #karaoke #sing
https://m.starmakerstudios.com/share?recording...
नीली झील.....
-
नीला अम्बर, नीली झील
खोजती फिरती हूं
नीले दर्पण में
झांकती दो चंचल अंखियां
उड़ रही
यादों की बदलियां
हिलता नहीं
झील का पानी
पार दुर्गम पहाड़ों के
नि...
मुजफ्फरनगर दंगे और देवबंद एके-47 केस
-
मुजफ्फरनगर दंगे और देवबंद के एके-47 केस में कोई समानता नहीं है लेकिन हाल ही
के लिए गए निर्णयों में जहां मुजफ्फरनगर भीषण दंगो के केस वापस लिए गए वही फल
विक...
जीवन नाम है ...पतझड़ का...
-
दास्ताँ.... पेड़ से बिछुड़े सूखे पत्ते की
तन से उतरे आत्मा रूपी ...कपड़े लत्ते की ...
-अकेला
जीवन नाम है ...पतझड़ का...
फिर पतझड़ में, पत्ता टूटा
शाख़ से उसका, ...
नमन महादेवी
-
नमन महादेवी
------------------
आज हिन्दी की प्रखर कवयित्री एवं छायावाद के प्रमुख स्तम्भों में से एक
महादेवी वर्मा जी का जन्मदिन है। महादेवी वर्मा मात्र महि...
बस एक बेहतर कल की तलाश में...
-
मैं घिसता हूँ खुद को हर रोज,
खुद को खुद से आगे निकालना चाहता हूँ,
ये रगड़ एक आग पैदा करती है
मैं अकेला बैठ कर जल जाता हूँ हर शाम उसमें...
थक कर, घायल होकर
सवा...
आऊँगी चिड़िया बनकर ... संध्या शर्मा
-
गौरैया बिटिया एक समान
दोनों घर- आँगन की शान
आँगन में कुछ दाने रखना
एक दिए में पानी रखना
तिनकों की निगरानी रखना
अपनी कोई निशानी रखना
याद मेरी कहानी रखना....
मुलाक़ात
-
अचानक किसी ने ज़ीने में लगे बिजली का स्विच ऑन किया तो छत पर दूर तक रोशनी
फ़ेल गई। किसी के आने आहट सुनकर राहुल ने पीछे पलट कर देखा तो एक युवती जिसने
कमर से ...
मै कान्हा की जोगन
-
मै कान्हा की जोगन
**********************
जोगन के दिल में हहाकार मच गया छोटी बच्ची ने उसे आईना दिखाया हो मानों !!
वह लडखडाते कदमों से चली जा रही थी खामोशी ...
कूड़ाघर
-
गैया जातीं कूड़ाघर
रोटी खातीं हैं घर-घर
बीच रास्ते सुस्तातीं
नहीं किसी की रहे खबर।
यही हाल है नगर-नगर
कुत्तों की भी यही डगर
बोरा लादे कुछ बच्चे
बू का जिनपर ...
एक राष्ट्र एक चुनाव - नवीन
-
एक राष्ट्र एक चुनाव - 21 जनवरी रविवार को टाइम्स नाउ पर भारत के
प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का इण्टरव्यु देखने को मिला और जैसा कि
अपेक्षित था बहुत ...
विवाह :तेरे कितने रूप !
-
विवाह एक सामाजिक संस्था ही नहीं बल्कि भारतीय
संस्कृति के अनुसार एक महत्वपूर्ण संस्कार है। ये सृष्टि को सतत चलाने वाला
संस्कार अपन...
रूह को किसने देखा है...
-
*होठों को भींच लेने से क्या होगा...तुम्हारा नाम जोमुसलसल दिल ही दिल
में...लिया जा रहा है...उसे कैसे बंद करे कोई...!क्या मिट सकेगी ...
**दिल में दर्द बसा कर देखो...**
-
*दिल में दर्द बसा कर देखो...हमसे आँख चुरा कर देखो...!हार गए तो क्यूँ डरते
हो...खुद पर दाँव लगा कर देखो...!हाल तुम्हारा बतला दें...
राम
-
अगर कोई विकास से लेकर राष्ट्रवाद तक के
इस दस मुख वाले रावण का अंत कर दे
तो मैं माँ लूँगा की राम हैं
अगर कोई अर्जुन की तरह
संशय में पड़ी जनता का संशय ख़त्...
कहानी - अनादि, अनंत ...
-
एक कहानी पढ़ी मैंने, छोटी सी। बात बस इतनी कि कहानी का नायक सरकारी मुलाजिम,
जो वस्तुतः बस केन्द्रीय पात्र है, के शादी की पचीसवीं वर्षगांठ है। कार्यालय
में इस...
आनिहलवाड की राजकुमारी देवलदेवी पर आधारित उपन्यास।
-
मेरी स्वर्गीय मित्र निधि जैन ने मेरे उपन्यास देवलदेवी पर ये समीक्षा लिखी
थी। अब जबकि इस उपन्यास का दूसरा संस्करण आया है तो मुझे निधि की कमी बहुत खल
रही है।...
शक्ति बिना उत्सव सब फीके
-
रस की चाह प्रबल, घट रीते,
शक्ति बिना उत्सव सब फीके।
सबने चाहा, एक व्यवस्था, सुदृढ़ अवस्था, संस्थापित हो,
सबने चाहा, स्वार्थ मुक्त जन, संवेदित मन, अनुनादित ह...
"ताऊ मशरूम ने मेरी जिंदगी संवार दी" मिस समीरा टेढी
-
पहले के जमाने में गोरे होने का मतलब इतना ही होता था कि शादी ब्याह में आसानी
होती थी, बिना किसी पंचायत के ब्याह हो जाता था. हमारे एक मित्र थे टुन्ना
भिया, अ...
सम्मान पाना है तो सम्मान देना भी सीखिये ~
-
समय बदल गया किन्तु लोग नहीं बदले आज भी सब जस का तस ही है। आज भी जहां चार
महिलाएं एकत्रित हो जाती हैं वहाँ उम्र के हिसाब से या तो सास नंदों की बुराई
चलती ह...
चीख रही माँ बहने तेरी -क्यों आतंक मचाता है
-
क्यों मरते हो हे ! आतंकी
कीट पतंगों के मानिंद
हत्यारे तुम-हमे बुलाते
जागें प्रहरी नहीं है नींद
==============
उधर काटता केक वो बैठा
ड्राई फ्रूट चबाता है
घोर ...
काल का प्रवाह..
-
वे दुष्यंत थे
भूल गये थे शकुन्तला को
आज के दुष्यंत हैं
जो शकुन्तला से मिलते ही हैं
भूलने के लिए।
वे दुष्यंत थे
याद आयीं थीं शकुन्तला उन्हें
अँगूठी देखकर
आज क...
तड़का लगाओ और ताजा समझ कर खाओ
-
खाने को फ्रीज कर अधिक समय तक ताजा रखने और उसे बासी और खराब होने से बचाने की
परंपरा कम से कम पश्चिमी देशों में तो खूब है. शायद वजह यह हो कि जब सारे काम
खुद ...
'निर्झर' को कैसे ख़ार लिखू
-
--------------------------------
सावन के काले मेघ लिखूं
या सनी खून से तेग लिखूं
सागर में उठी सुनामी का
लोचन से बहते पानी का
कैसे ? में बोलो वेग लिखूं
ना कलम...
लागी छूटे न
-
मेरी सीमितताएँ
सीमित संसाधन
सीमित सोच
उठने नहीं देते तल से मुझे
फिर कैसे एक नया आसमां उगाऊँ
होंगे औरों के लिए तुम
चितचोर भँवरे
माखनचोर नंदकिशोर
लड्डू...
कृष्ण सखी - एक प्रतिक्रया
-
*डॉ. प्रतिभा सक्सेना *एक ऐसा नाम है जिनके नाम से जुड़े हैं उत्कृष्ट
खण्ड-काव्य, लोक गीत, हास्य-व्यंग्य, निबंध, नाटक और जुड़ी हैं कहानियाँ,
कविताएँ तथा बहुत स...
बाबुल तेरे बिन
-
पल बदला घंटों में
घंटों से दिन
ऐसा लगता सदियाँ बीती
बाबुल तेरे बिन .....
मूरत वो है नही
ममत्व खिलखिला रहा
माली बदल गया पर
बाग लहलहा रहा ....
जीवन के हर ...
OB1 जिन्दा है आदमी यहाँ उम्मीदों के सहारे
-
22 22 22 22 22 22
ज़िंदा है आदमी यहाँ उम्मीदों के सहारे
मझधार फंसी कश्ती भी लग जाती है किनारे
इस जिंदगी में मुझसे न देखे गए कभी हैं
यारों की आँखों बहते हुए अ...
मानवता को रौंदकर
-
आज कहाँ कानून है, कैसा हुआ समाज?
मारे जाते, जो करे, अब ऊँची आवाज।।
मानवता ही धर्म है, मानवता से प्यार।
इस खातिर मरना पड़े, मरने को तैयार।।
भले करा दो चुप म...
-
चलने को तो चल रही है ज़िंदगी
बेसबब सी टल रही है ज़िंदगी ।
बुझ गये उम्मीद के दीपक सभी
तीरगी में ही पल रही है ज़िंदगी ।
ऐ खुदा ,रहमो इनायत पे तेरी
ये मुकम्...
हे लम्बोदर
-
हे ओम् रूप , गज वदन देव
हे गणनायक , हे लम्बोदर |
हे सिद्धि सदन ,कल्याण धाम
शत-शत प्रणाम करुणा सागर ||
हे एकदंत , हे दयावंत
विज्ञान पुंज , अनुपम...
उत्तरप्रदेश में लड़कियाँ क्या सोचती हैं?
-
हिन्दी फ़िल्में देखिये तो लगता है कि छोटे शहरों में रहने वाली लड़कियों के
जीवन बदल गये हैं. "बरेली की बरफ़ी", "शुद्ध देसी रोमान्स", और "तनु वेड्स
मनु" जैसी ...
बदमाश औरत
-
कल से इक विवादास्पद लेखक की अपने किसी कमेंट में कही इक बात बार बार हथौड़े सी
चोट कर रही थी ...." कुछ बदमाश औरतों ने बात का बतंगड़ बना दिया ...."
बस वहीं इस कव...
अंग्रेजी के कैपिटल्स का प्रयोग
-
यह तो आप सभी जानते हैं कि अंग्रेजी में अक्षरों को दो प्रकार से लिखा जाता
है; कैपिटल और स्माल। पर क्या आप जानते हैं कि अंग्रेजी के कैपिटल लेटर का
प्रयोग कह...
ब्लॉगिंग : कुछ जरुरी बातें...3
-
पाठक हमारे ब्लॉग पर हमारे लेखन को पढने के लिए आता है, न कि साज सज्जा देखने
के लिए. लेखन और प्रस्तुतीकरण अगर बेहतर होगा तो यकीनन हमारा ब्लॉग सबके लिए
लाभदाय...
मोह से निर्मोह की ओर
-
[image: Image result for images of buddha]
मोह से ही तो
उपजता है निर्मोह
मोह की अधिकता
लाती है जीवन में क्लिष्टता
और सोच हो जाती है कुंद
मोह के ...
ये कैसा संस्कार जो प्यार से तार-तार हो जाता है?
-
जात-पात न धर्म देखा, बस देखा इंसान औ कर बैठी प्यारछुप के आँहे भर न सकी,
खुले आम कर लिया स्वीकारहाय! कितना जघन्य अपराध! माँ-बाप पर हुआ वज्रपातनाम
डुबो दिया,...
उम्र ..
-
मैं ..
जगह-जगह
बिताये हुये समय की
एक लम्बी
फ़ेहरिस्त बनाती गयी..
और ..
इस जोड़ -घटाव
गुणा-भाग के
हिसाब -किताब में
उम्र , खरीद-फ़रोख्त
करती हुई
चुपचाप निकलती ...
डोलिया में उठाये के कहार
-
*डोलिया में उठाये के कहार *
*ले चल किसी विधि मुझे उस पार *
*जहाँ निराशा की ओट में *
*आशा का सबेरा हो *
*तम संग मचलता उजालों का घेरा हो *
*जहाँ मतलबी नहीं अपन...
जिन्द्गी
-
जिन्दगी
कल खो दिया आज के लिए
आज खो दिया कल के लिए
कभी जी ना सके हम आज के लिए
बीत रही है जिन्दगी
कल आज और कल के लिए.
दोस्तों आज मेरा जन्म दिन भी...
खेल- खेल मै खेल रहा हूँ
-
खेल- खेल मै खेल रहा हूँ
कितने पौधे हमने पाले
नन्ही मेरी क्यारी में
सुंदर सी फुलवारी में !
=======================
सूखी रूखी धरती मिटटी
ढो ढो कर जल लाता...
खेल- खेल मै खेल रहा हूँ
-
खेल- खेल मै खेल रहा हूँ
कितने पौधे हमने पाले
नन्ही मेरी क्यारी में
सुंदर सी फुलवारी में !
=======================
सूखी रूखी धरती मिटटी
ढो ढो कर जल लाता ...
तनाव के वे क्षण
-
तनाव के वे क्षण
लेजाते है
नजदीक
ईश्वर के
प्रकृति के
स्वयं के
ये सामीप्य
प्रथमत:
भयावह लगता है
किन्तु
समझ सको तो
आत्मा पर
ईश्वरीय कृपा से
पूर...
नई उम्मीदों की आहट है- “खिड़कियों से….
-
जब भी लघु कथाएं पढ़ती हूं, तो चकित होती हूं कि कैसे कोई इतनी बड़ी-बड़ी बातें,
जिन्हें लिखने में कहानीकार पृष्ठ दर पृष्ठ भरता चला जाता है, चंद शब्दों में
व्यक...
होली की हार्दिक बधाई
-
नफ़रत की होली जले,पनपे हर पल प्यार।
देता है सन्देश यह,होली का त्यौहार।।
-------------
होली की हार्दिक बधाई आप सभी को
-कुँवर कुसुमेश
-
ख़बर सुनकर वो ये इतरा रहा है
मुझे उसका बिछोड़ा खा रहा है
मेरे सय्याद को कोई बुला दो
मेरे पिंजरे को तोड़ा जा रहा है
निकलना है हमें कब से सफ़र पर
मगर ये जिस्म आ...
Transformation - Trasformazione - बदलाव
-
After more than a year, I finally want to share some images. They are about
a moment of transformation, when the ordinary becomes magical. You are
going ...
जा तू कोयल हो जा!
-
तेरी मीठी बोली है,
मिसरी बहुत ही घोली है,
बनी ठनी औ सजी धजी सी
गठरी बातों की खोली है,
इस पल इस घर,
उस पल उस घर,
रहे पैर तू रोज बदलती,
जा तू पायल हो जा!
...
खुशबू
-
जिंदगी की तलाश में
वह बैठा रहता है
शहंशाही अंदाज़ लिए
कूड़े के ढेर पर,
नाक पर रूमाल रखे
आते-जाते लोगो को
निर्विकार भाव से
देखते हुए गुनगुनाता है
‘कुण्ड...
संसद और हम
-
दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र यानि भारत के बारे में अक्सर कहा जाता है कि यह
देश संविधान से चलता है और यह सैद्धांतिक रूप से सही भी है। जिस प्रकार देश
में कार...
ओ रे पाकिस्तान
-
[image: pics of attacks on army के लिए चित्र परिणाम]
सोते शेरों को मारने वाले
पीठ में छुरा घोंपने वाले
अब तू भी चैन से न सो पायेगा
तेरे घर में ही घुस क...
फसल
-
हम वह काटते हैं
जो हमने बोया था
और वह भी
जो बेशर्मी से
अपने आप उग आया हो
बिन बुलाए मेहमान सा
जिसे हम देख न पाएँ हों
गुड़ाई के समय
या निकालने में अलसा गए ह...
चटख ललछौंहे रंग के कुरते के बावजूद
-
*आज बहुत दिनों बाद ब्लॉग पर कुछ लिखत - पढ़त। एक कविता के रूप में। लीजिए यह
साझा है :*
*कवि का कुरता*
यह कविता पाठ के मध्यान्तर का
चाय अंतराल था
जिसे कवि...
नदी और समंदर
-
*वो हज़ारों मील बह कर नदी समंदरों से मिलती है,*
*उसे लगता है फूल-ए-इश्क़ बस वहीं जा के खिलती है,*
*अपना बजूद खो कर जब नदी लहरों के संग उठती हैं,*
*कई नदियां...
मेरे अन्दर कोई सैलाब उतारा उसने 'ग़ज़ल '
-
२१२२ ११२२ ११२२ २२
रमल मुसम्मन मखबून मकतूअ
डूबते वक़्त दिया जिसको सहारा उसने
कर लिया पार उतरते ही किनारा उसने
फालतू आज समझकर जो मुझे काट रहा
मेरी ही छाँव...
अब पछताय होत का ?
-
रामू बड़े भोले थे जैसा की आम भोली जनता, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बाहर आ रहे
थे, बड़े थके थे, पसीना चल रहा था, उनके पास एक बड़ी सी पोटरी थी, उसका भी वजन
भार...
"कदम" की ओर से छोटी सी पहल
-
अर्चना चावजी with Shella Jain.
March 20 at 10:19pm ·
धन्यवाद जैन मेडम ...
इनका नाम दुर्गा यादव है,बी.ए. सेकंड ईयर चौथे सेमिस्टर में है ,साथ ही
कंप्यूटर का...
-
आधी रात के सपने सुबह आना...कहते हैं कि सुबह के सपने सच होते हैं .. और आधी
रात के सपने भूले जाते हैं|
पर आज याद है कि बैंगनी रात के धुंधलके में
वह सपना एक दर...
প্রেম মানে
-
প্রেম মানে চুপচাপ টুপটাপ গল্প প্রেম হলো আদরের আষাঢে স্বপ্ন প্রেম মানে
বিশ্বাস প্রাণ ভরা নিশ্বাস ছোট কোনো গল্পের পুরনতার আশ্বাস প্রেম যদি দিক্ভ্রম
তবে কেন ...
ग्लेशियर
-
अरतिंदर संधू
राजिंदर सिंह नौकरीपेशा आदमी था। बेटा उसका पढ़ाई में साधारण ही निकला। उसे
काम में डालने हेतु वह एक दुकान खरीदने के प्रयास में था। अंततः दला...
हरिगीतिका
-
"आओ कविता करना सीखें" आज का छंद....
*हरिगीतिका* में --------विरहणी---
जब भी हुआ यह भान मानव, आपको घनघोर से
तब ही बनी यह धारणा कुछ, नाचते मन मोर से
अब आ गया...
राजस्थानी भाषा राजस्थान मांय पूजीजैला
-
राजस्थान में दूजै प्रदेशां सूं आ आ'र बस जावण वाळा लोग
आज राजस्थानी भाषा री मान्यता री संभावना देख'र नाक-भौं सिकोड़ण लाग रैया है ।
उणां नैं ललकारतां फिटकारता...
हमारा सामाजिक परिवेश और हिंदी ब्लॉग
-
वर्तमान नगरीय समाज बड़ी तेजी से बदल रहा है। इस परिवेश में सामाजिक संबंध
सिकुड़ते जा रहे हैं । सामाजिक सरोकार से तो जैसे नाता ही खत्म हो गया है। प्रत्येक...
‘खबर’ से ‘बयानबाज़ी’ में बदलती पत्रकारिता
-
मीडिया और खासतौर पर इलेक्ट्रानिक मीडिया से ‘खबर’ गायब हो गयी है और इसका
स्थान ‘बयानबाज़ी’ ने ले लिया है और वह भी ज्यादातर बेफ़िजूल की बयानबाज़ी.
नेता,अभिनेता...
हिंदी गानों में बददुआएँ
-
न...न...यह कोई शोध कार्य नहीं है. बस incidental है.
हिंदी गानों में बददुआएँ देने की परंपरा पुरानी है और कभी कोई दुआ बददुआ बन
जाती है. बस यूँ ही.
बड़ा पुरा...
९. बिन शाखाओं के - गीता पंडित
-
बिन शाखाओं
के देखो तो
बूढ़ा पीपल फफक रहा है
नहीं वृक्ष ने कुछ चाहा वो
जीवन देते आये हैं
काट उन्हें करते अपंग हम
कैसे अपने साये हैं
ठूँठ हुए हैं
बरग...
SHARMA JI KI HOLI
-
होली कि सुबह
जब मैं चाय पीने आँगन में आयी
तो अपनी आंखों पे एकाएक विश्वास ना कर पायी
सामनेदएखा शर्मा जी खड़े हैं
फ़ोन पे किसी से मिलने कि जिद पे अड़े हैं...
संघर्ष विराम का उल्लंघन
-
जम्मू,संघर्ष विराम का उल्लंघनकरते हुए पाकिस्तानी सेना ने रविवार को फिर से
भारतीय सीमा चौकियों पर फायरिंग की। इस बार पाकिस्तान के निशाने पर जम्मू जिले
के का...
हाल-चाल ठीक-ठाक है
-
हाल-चाल ठीक-ठाक है
सब कुछ ठीक-ठाक है
बी.ए. किया है, एम.ए. किया
लगता है वह भी ऐंवे किया
काम नहीं है वरना यहाँ
आपकी दुआ से सब ठीक-ठाक है
आबो-हवा देश की बहुत स...
हमारी भी सुनो!
-
*हमारी भी सुनो!*
*..गृहिणियां!..कुछ कामकाजी है और कुछ नहीं भी है...घर परिवार से थोड़ी दूरी
बनाकर,अपना एक अलग ग्रुप बनाकर मिलने-जुलने का प्रबंध करती है!...यहा...
महिला दिवस...एक अर्थ पूर्ण दिवस!
-
*अगर महिलाएं समझ सकें...*
*...आज महिला दिवस पर महिलाएं और पुरुष सभी अपने विचार व्यक्त कर रहे
है!...महिलाओं की प्रगति कैसे हो, महिलाओं को समाज में सम्माननीय...
उपदेश का सही प्रभाव
-
उपदेशदाता का कार्य उपदेश देना है लेकिन जिस व्यक्ति मेँ सत्यनिष्ठा नहीँ है
और उसे उपदेश दिया जाए, उसे समझाने का प्रयत्न करेँ किव्यवहार प्रामाणिक होना
चाहिए,...
-
हर मंदिर की नींव में रखी हुई हर ईंट उतनी ही महत्त्वपूर्ण होती
हैं जितना कि मंदिर के ऊपर दिखाई देने वाला गुम्बद...और वो आकाश की तरफ
मुंह उठाये लोगों के ...
-
नमस्कार मित्रों,
मैंने आज अपने इस ब्लॉग को अपने एक अन्य ब्लॉग में मर्ज कर लिया है..... जिसका
लिंक www.manavsir.blogspot.com है... आप सब दोस्तों ने मुझे जो...
यार की आँखों में.......
-
मैं उन्हें चाँद दिखाता हूँ
उन्हे दिखाई नही देता।
मैं उन्हें तारें दिखाता हूँ
उन्हें तारा नही दिखता।
या खुदा!
कहीं मेरे यार की आँखों में
मोतियाबिंद...
Dara Singh दारा सिंह का न रहना दुखद है।
-
*अगर वे 1928 की बजाय 1988 में पैदा होते, या अगर w.w.f. 1958 में शुरू हो गया
होता तो दारा सिंह अरबपति हो गए होते। आइ पी एल में खेल कर करोड़ों बटोरने
वाले ...
संस्कृतजगत् ईपत्रिका का द्वितीय संस्करण
-
प्रिय मित्रों
निश्चय ही यह आप सभी के सहयोग तथा संस्कृत माता की कृपा का परिणाम है कि
संस्कृतजगत् ईपत्रिका के प्रथम संस्करण के ही पाठकों की संख्या एक हजार...
साहिलों की रेत के जैसे !! ~♥ कल्प ♥~
-
बरसों बाद आज जो पल्टे पन्ने , अपनी किताबों के ,
तो सुर्ख़ गुलाब की सूखी , चंद पंखुरियाँ बिखरी हुई मिलीं ,
एक-एक पंखुरी में हज़ार-हजार यादें , मुझे पुका...
देखो ए दिवानों ऐसा काम न करो …
-
अयोध्या में प्रस्तावित श्री राम जानकी मंदिर
देखो ए दिवानों ऐसा काम न करो … राम का नाम बदनाम न करो !!!
चुनाव का मौसम आ गया है । उत्तर प्रदेश में भाजपा ने अप...
HAPPY NEW YEAR 2012
-
*2012*
*नव वर्ष की शुभकामना सहित:-*
*हर एक की जिंदगी में बहुत उतार चढाव होता रहता है।*
*पर हमारा यही उतार चढाव हमें नया मार्ग दिखलाता है।*
*हर जोखिम से ...
आतंक में सुकून
-
*लोगों की धारणा है अशांति शस्त्रों से फैलती है*
*कलयुग में तो शांति ,शस्त्रों के साए में मिलती है *
*मरने का खौफ तो अब जर्रे जर्रे में वाकिफ है *
*मज...
आत्मदर्शन
-
*मनुष्य केवल मात्र अखिलेश्वर परमपिता परमात्मा के स्वरुप की प्रति है
जीवात्मा कर्मानुसार समस्त योनियों को भोगता हुआ मानव देह को प्राप्त करता
है यद्यपि ...
"मेरा देश और मै" पर संभाषण प्रतियोगिता संपन्न
-
जय हिंद,
समस्त आत्मीय जनों को आपके अपने गौरव शर्मा "भारतीय" की ओर से सादर प्रणाम,
आदाब, सतश्री अकाल !!
दिनांक 19.11.2011 को "अभियान भारतीय" एवं संस्कार भारत...
"पूर्णागिरि यात्रा" (शिवकुमार वर्मा)
-
*मित्रों!*
*कल रविवार को खटीमा से प्रातः 5 बजे उठकर*
*मैं अपनी बहन कविता, जीजा जी नितिन शास्त्री*
*भानजे प्रांजल, भानजी प्राची और *
*बुआ जी विजय लक्ष्मी व उन...
फिर जहाँ थे वहीं चले ....!!
-
इस बार जन्मदिन की धूम बहुत दिन चली . ममा पापा और सभी चाहने वालों ने मिलकर
बर्थडे वीक सेलिब्रेट किया . ४थे जन्मदिन पर ४-४ केक काटे गए . डीज़नी लेंड
में मिकी...
आओ मिलकर वृक्ष लगायें
-
वृक्ष हमें फल देते हैं,
हमसे कुछ नहीं लेते हैं,
खुशियाँ बाँटे, खुशियाँ पायें।
आओ मिलकर वृक्ष लगायें॥
तरु हमें छाया देते हैं,
हम इनको पानी देते हैं,
आओ इनकी ...
राज के जन्मदिन के अवसर पर लगा आम का पौधा ‘चम्पक’
-
राज के जन्मदिन के अवसर पर उनके मम्मी-पापा और उन्होंने इस अवसर यादगार बनाने
के लिये आम का पौधा लगाया है। जिसका प्यार से उनके बाबा जी ने ‘चम्पक’ नाम रखा
है...
आतंकवाद और हम भारत के लोग
-
[प्रणाम]
समूची दुनिया में हमारे मुल्क ने आतंक की भयावह त्रासदी को जितना अधिक झेला है
, उतना शायद विश्व के किसी और देश ने इस पीड़ा को नही झेला है । आतंकवाद...
नगद नारायण दर्शन दो
-
भारत के बाजारों में नगद की कमी कोई नई बात नहीं| सामान्य तौर पर आम चुनावों
से पहले नगद की कमी हमेशा अनुभव की जाती है| मगर इस बार समस्या ज्यादा विकट
मालूम हो...
मन का हो उपचार
-
१
गंगा के तट पर सभी, मानव करते काम
धोना कपडा व पूजा, धरम करम के नाम
धरम करम के नाम, करें तर्पण चीजों का
पाप पुण्य संग्राम, विषैला मन बीजों का
कहती शशि यह ...
हे अमर देश के ज्योति पुंज।
-
Kmsraj51 की कलम से….. ϒ हे अमर देश के ज्योति पुंज। ϒ Hey Amar Desh ke Jyoti
Punj “हे अमर देश के ज्योति पुंज” हे अमर देश के ज्योतिपुंज। हे बलिदानी
करुणावत...
नवगीत परम्परा
-
-मित्रो, नवगीत विमर्श पर मेरा यह आलेख लगभग एक दशक पूर्व लिखा गया था। कृपया
इस पर अपना स्पष्ट मंतव्य देकर इस विमर्श को आगे बढ़ायें -
नवगीतः मेरी आत्मा की अं...
यादों के उजाले
-
सुना है ‘बद्र’ साहब महफिलों की जान होते थे बहुत दिन से वो पत्थर हैं, न
हंसते हैं न रोते हैं डॉ. बशीर बद्र की मौजूदा हालत को यह शेर बखूबी बयाँ करता
है। अवाम...
आओ चढ़ा के रंग होली का मिला करें
-
...
आओ चढ़ा के रंग.. होली... .का मिला करें,
दिल में जगा के प्यार को आओ...दुआ करें ।
नीला हो या पीला हो या हो रसंग अब लाल,
रिश्तों में सब मिला के नया सिलसिला ...
-
अभिषेक मनु सिंघवी का हाथ जैसे ही उस अर्द्धनग्न महिला के कमर के उपर पहुँचा ,
महिला ने बड़ी अदा व बड़े प्यार से पूछा - "जज कब बना रहे हो ?..... बोलो ना
डियर...
"ताऊ मशरूम ने मेरी जिंदगी संवार दी" मिस समीरा टेढी
-
पहले के जमाने में गोरे होने का मतलब इतना ही होता था कि शादी ब्याह में आसानी
होती थी, बिना किसी पंचायत के ब्याह हो जाता था. हमारे एक मित्र थे टुन्ना
भिया, अ...
शर अर्ज़ है
-
तुमसे लफ्ज़ों का नहीं 'निर्जन'
रूहानी-रूमानी रिश्ता है मेरा
तुम तो तहलील हो सांसो में
इबादत की ख़ुशबू की तरह
तहलील - घुलना / dissolved
#yqdidi #तुषाररस्तोगी...
चुनौती या मंज़िले
-
चुनौती यहाँ है यहीं मंजिले भी यहाँ के सिवा अब कहा जाऊंगा मैं॥ संवरते संवरते
जो किस्मत भी बदली अभी तक चला हूँ चला जाऊंगा मैं ॥ कभी साथ छूटे तो थमना भले
हो...
जन कवि घाघ
-
लोकोतियोँ के रचनाकार प्राय:अग्यात होते हैँ लेकिन घाघ की लोक़ोक्तियोँ के
रचनाकार के बारे मेँ यह विवरण रोचक है ।
सूधेश
कहे घाघ सुन घाघनी ...
घाघ के जन्म स्...
कवयित्री विशेषांक हेतु रचनाएँ आमंत्रित
-
*कवयित्री विशेषांक* के लिए रचनाएँ आमंत्रित
---------------------------------------------------
*काव्य-केंद्रित त्रैमासिक पत्रिका "अनन्तिम"*
का आगामी अंक (ज...
खतरनाक होता है प्यार
-
प्यार से डरकर रहो
बहुत खतरनाक होता है प्यार
ये तोड़ देता है ये समाज की वर्जनाओं को
मिटा देता है जात-पात की लकीरों को
लोगों के मन में भरी दिखावटी शान के दंभ को...
PROBLEM: FeedMedic Alert for blogspot/YywBH
-
FeedBurner had trouble retrieving your Source Feed:
http://savitrikala.blogspot.com/feeds/posts/default
The error message is:
* Error getting URL: 503 -...
नंबर तीन के शहन्शाह तो कोहली ही हैं
-
पिछले दिनों साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान
भारतीय खेमे में बल्ल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी उहोपोह की स्थिति देखी गई।
शुरुआती...
anuj post
-
प्रसंग है एक नवयुवती छज्जे पर बैठी है, वह उदास है, उसकी मुख मुद्रा देखकर लग
रहा है कि जैसे वह छत से कूदकर आत्महत्या करने वाली है। विभिन्न कवियों से अगर
इस ...
हमारे तुम्हारे बीच
-
हमारे तुम्हारे बीच
एक नदी बहा करती थी
शीतल, शांत और पावन
जलधारा समेटे,
फिर अचानक
लहरों का आवेग बढ़ने लगा,
पानी छिटक कर
किनारे बहने लगा,
जहाँ नागफनी के साथ
कुछ...
सच्चे और नेकदिल आदमी की कहानी - बजरंगी भाई जान
-
चित्र गूगल से साभार पहली बार सलमान खान की कोई ऐसी फिल्म देखने को मिली जिसमे
उनका स्टारडम कम रहा। फिल्म में सलमान पिटता है, आम आदमी की तरह कमजोर भी है।
बजर...
और नहीं तो क्या?…
-
[image: angry]
“हद हो गयी यार ये तो बेईमानी की…मुझ…मुझ पर विश्वास नहीं है पट्ठों को….सब
स्साले बेईमान….मुझको…मुझको भी अपने जैसा समझ रखा है…एक एक..एक एक प...
ई-रिटर्न का कागज भेजने की अनिवार्यता हटेगी
-
इलेक्ट्रॉनिक तरीके से आयकर रिटर्न जमा करानेवाले लाखों करदाताओं को जल्द डाक
से इसकी प्रति सीबीडीटी को भेजने की अनिवार्यता से राहत मिलेगी. सीबीडीटी
सत्यापन ...
यही तो रहा है आज 'करतब'
-
ये लड़की चाहे कितना भी पसीना बहाए, रस्सी पर अपनी एडिया घिस ले मगर उसे
मिलाता क्या है? सिर्फ दो वक्त की रोटी। चाहे कितने भी करतब करे मगर उसे
बहेतारिन जीव...
दुश्मन
-
*दुश्मन*
खदेरन ने अपने बेटे भगावन से कहा, “देख भगावन! बड़े-बुजुर्ग कह गए हैं, और यह
सौ-फ़ीसदी सही है कि कभी किसी का दुश्मन नहीं बनना चाहिए।”
भगावन ने पिता...
आत्मघात से बुरी कोई चीज़ नहीं
-
—चौं रे चम्पू! पिछले दिनन में कौन सी खबर नै तेरौ ध्यान खैंचौ?
—चचा, ख़बरें तो हर दिन देश की, विदेश की, परियों की, परिवेश की और मुहब्बतों
के क्लेश की सामने आ...
13. वह एक प्रेम पत्र था
-
तहसील का मुख्यालय होने के बावजूद शिवपालगंज इतना बड़ा गाँव न था कि उसे टाउन
एरिया होने का हक मिलता। शिवपालगंज में एक गाँव सभा थी और गाँववाले उसे
गाँव-सभा ही ...
हैवानियत की हद
-
*समझ में नहीं आता हम विकास के किस पथ पर अग्रसर हैं ! अभी तक नाबालिग
बच्चियों के साथ दिल दहलाने वाली दुष्कर्म की ख़बरें सुनाई देती थीं ! अब तो
दुधमुंही चार...
एक प्रस्ताव आपको स्वस्थ रखने के लिए
-
हमारे देश मे सबसे सस्ता अपने शरीर को समझा जाता है।अगर किसी रोग के इलाज पर
4-5000 रु खर्च होते हों तो व्यक्ति इलाज नही कराता।उसकी सोच होती है कि अभी
तो चल...
परीक्षा भवन में कैमरे
-
*ये टंगे हुए *
*ऊंची दीवारों पर *
*कोने से *
*झांकते *
*सब कुछ *
*रिकॉर्ड कर *
*दूर बैठे *
*मजिस्ट्रेट को *
*दर्शन *
*करा रहे *
*कैमरे*
*परीक्षा भवन*
*में....
Agumbe karnataka ,Rainforest Research Station
-
Agumbe karnataka, जो कि Agumbe Rainforest Research Station के नाम से जाना
जाता है और एक कम जानी पहचानी लेकिन सुंदर जगह है से आपका परिचय करवा रही
हैं अल्प...
चीख रही माँ बहने तेरी -क्यों आतंक मचाता है
-
क्यों मरते हो हे ! आतंकी
कीट पतंगों के मानिंद
हत्यारे तुम-हमे बुलाते
जागें प्रहरी नहीं है नींद
==============
उधर काटता केक वो बैठा
ड्राई फ्रूट चबाता है
घोर ...
-
6 अगस्त,2017 को,नई दिल्ली,कनाट प्लेस के 'ऑक्सफ़ोर्ड बुक सेंटर में 'लेखन व
प्रकाशन कार्यशाला का आयोजन' माय बुक पब्लिकेशन' की ओर से किया गया|इस
कार्यशाला ...
खुशबू
-
जिंदगी की तलाश में
वह बैठा रहता है
शहंशाही अंदाज़ लिए
कूड़े के ढेर पर,
नाक पर रूमाल रखे
आते-जाते लोगो को
निर्विकार भाव से
देखते हुए गुनगुनाता है
‘कुण्ड...
Champcash MLM bussiness
-
100% free Bussiness अगर आप सच में हजारो और लाखो रूपए कमाना चाहते है तो
कम्पलीट message पढ़िए और जैसा बताया गया है वो कीजिये। 🏧🏧🏧🏧🏧🏧🏧🏧🏧🏧
"Android M...
सभी को सम्मान दें ...।
-
ये कहानी इक ऐसे व्यक्ति की है जो एक फ्रीजर प्लांट में काम करता था ।
वह दिन का अंतिम समय था व् सभी घर जाने को तैयार थे तभी प्लांट में एक तकनीकी
समस्या उत्...
TIPS MEMBUAT ARTIKEL SEO UNTUK SI PEMALAS
-
Banyak blogger yang malas untuk membuat postingan baru. Ia ingin blognya
selalu banyak pengunjung dan mudah masuk di halaman pertama google, makanya
banya...
बचपन की यादें
-
बचपन, एक ऐसा मधुर शब्द जिसे सुनते ही लगता है मानो शहद की मीठी बूंद जुबान पर
रख ली हो। जिसकी कोमल कच्ची यादें जब दिल में उमड़ती है तो मुस्कान का लाल
छींटा ...
टच & फील
-
*फेसबुक पर मेरे ४६०० मित्र हैं और १२-१३०० रिक्वेस्ट अभी पेंडिंग में है।
लेकिन कल ऐसी घटना हुई कि मेरे चारों तबक रोशन हो गये.एक सामान्य सी बात है
कि इन ल...
(14) सभ्यता (क) सभ्यता इसी को कहते हैं !
-
‘फूलों’ में ‘काँटे’ रहते हैं |
वे इक-दूजे को सहते हैं || दोनों में ‘समझौता’ हो जब-
‘सभ्यता’ इसी को कहते हैं || हम ‘भले-बुरे’ का निवाह कर-
अनवरत ‘नदी’ स...
बॉर्डर और बिहार
-
बिहार के सीमांत जिले अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया में पोरस बॉर्डर से
होकर जो समस्याएं प्रवेश कर रही हैं, उनके दूरगामी परिणाम घातक होंगे। सतत
घुसपैठ...
महिला दिवस
-
महिला दिवस पर एक महिला की दिल की ज़ुबानी --- उन्मुक्त आकाश मैं उड़ने की चाहत
हमेशा से रही हैं दिल में, जिंदगी को अपने दम पर जीने की जिद हमेशा ही की हैं,
बेखौ...
आओ रोटी सेंकते हैं
-
घर बगल में जल रहा है , आओ रोटी सेंकते हैं ,
एक मुद्दा पल रहा है , आओ रोटी सेंकते हैं |
फिर गरीबों की गली में , रात भर रोया कोई ,
फिर शहर से एक भूखा , खुद-ब-...
बुद्धिमानों की सलाह
-
एक बहुत बडा विशाल पेड था। उस पर बीसीयों हंस रहते थे। उनमें एक बहुत स्याना
हंस था,बुद्धिमान और बहुत दूरदर्शी। सब उसका आदर करते ‘ताऊ’ कहकर बुलाते थे।
एक दिन ...
और दर्पण टूटने से बच गया … (लघुकथा)
-
[image: image]
वह दर्पण के सामने खड़ी हो गयी और बोली, “बता दर्पण ! मेरी ख़ूबसूरती के बारे
में बता'”
दर्पण ने उसे निहारा और बोला, “आपसे भी खूबसूरत लोग है...
पत्थरों के गाँव में ठहरने लगा है आईना …..
-
[image: image]
*तेरी गली से होकर गुजरने लगा है आईना*
*तेरी हर आहट पर संवरने लगा है आईना*
*.*
*लटें संवार कर तुम चली गयी पल भर में*
*जाने क्या सोचकर उ...
कुण्डलियाँ : अरविन्द कुमार झा
-
१-
मना लो तुम भी होली
*होली में बढ़ती सदा इन चीजों की मांग*
*कपडे खोया साथ में दारू, गांजा, भांग*
*दारू, गांजा,भांग,छान मस्ती में सब ज...
स्वप्नपाश मेरी नज़र में :
-
हम सब एक काल्पनिक दुनिया में विचरण करते हैं अक्सर ...शायद वही जीने का एक
बहाना बन जाती है, एक आस का पंछी ही जीवन को दिशा दे जाता है लेकिन क्या हो
यदि हम ...
-
तुम्हे जिस सच का दावा है
वो झूठा सच भी आधा है
तुम ये मान क्यूँ नहीं लेती
जो अनगढ़ी सी तहरीरें हैं
कोरे मन पर महज़ लकीरें हैं
लिख लिख मिटाती रहती हो
...
किरदारों ज़रिए एक शहर से मिलना
-
हर शहर का अलग रंग-अलग ढंग होता है | वहां के बाशिंदों का जीने का तरीका हो या
बतियाने का अंदाज़ उस शहर की पहचान बन जाता है | इस मामले मामले में मुंबई (
जि...
हैवानियत की हद
-
*समझ में नहीं आता हम विकास के किस पथ पर अग्रसर हैं ! अभी तक नाबालिग
बच्चियों के साथ दिल दहलाने वाली दुष्कर्म की ख़बरें सुनाई देती थीं ! अब तो
दुधमुंही चार...
विमल चन्द्र पाण्डेय की नई कविता
-
विमल युवा पीढ़ी के सबसे चर्चित कहानीकारों में से हैं. लेकिन कविताएँ भी
उन्होंने लगातार लिखी हैं. असुविधा पर ही आप उनकी एक लम्बी कविता पढ़ चुके
हैं. इन कवि...
हम आलोचना कर रहे हैं या दुष्प्रचार
-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लंदन प्रवास के दौरान 'भारत की बात, सबके
साथ' कार्यक्रम में बहुत ही महत्वपूर्ण बात कही है। उन्होंने एक प्रश्न का
उत्तर देते...
सुरक्षा-व्यवस्था और रोजगार सृजन
-
सुरक्षा-व्यवस्था और रोजगार सृजन
(राजनीति में मूर्तियाँ बनवाना और तोडना एक फैशन और मुद्दा दोनों है |इस
सन्दर्भ में सभी सेवकों को शामिल करते हुए इस एक पुरा...
तुझको सौंपे बिना ....
-
तुझसे ही है क्यों अनलिखा अनुबंध ?
तुझको सौंपे बिना जो जिऊं
मुझको है सौगंध !
जब केसर रंग रंगे हैं वन
सुरभि- उत्सव में डूबा है उपवन
गंधर्व- गीतों से गूँजे ये ...
ल्ल ! हो गईल चार..!
-
*एक रात जब एक पहरेदार ने सुबह चार बजे की सुचना घंटा बजा कर दी, तो दूसरे ने
पूछा, का हो, मिसिर ! केतना बजइले ? पहला बोला, चार ! पर हम तो तीन ठो
सुनले हईं ! ...
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएँ
-
*अश्वत्थामा बलिर्व्यासो हनूमांनश्च विभीषण:। *
*कृपः परशुरामश्च सप्तैते चिरजीविनः॥*
भारतीय परम्परा में वर्णित सात चिरंजीवियों में से एक भगवान परशुराम की गाथ...
हिन्दू आतंकवाद- मुस्लिम आतंकवाद
-
1
मक्का मस्जिद ब्लास्ट में
तथाकथित
हिन्दू आतंकवाद के
अभियुक्तों के रिहा होने पे
जो लोग न्यायाधीश को
कठघरे में खड़ा कर रहे
वही लोग तथाकथित
मुस्लिम आतंकवाद ...
आसिफा के न्यायप्रिय हत्यारे!
-
'आसिफा को न्याय' (जस्टिस फॉर आसिफा) की गुहार दिल्ली से संयुक्त
राष्ट्र संघ तक गूँज रही है. सामाजिक-नागरिक संगठन आसिफा की सामान्य और
मृतावस्था की तस...
यादों की खुशबू से महकी इक चिट्ठी गुमनाम मिली ...
-
जाने किसने भेजी है पर मुझको तो बे-नाम मिली
आज सुबह दरवाज़ा खोला तो अख़बार के नीचे से
यादों की खुशबू से महकी इक चिट्ठी गुमनाम मिली
टूटी निब, पेन्सिल के टु...
प्रेम के साथ-साथ यथार्थ की बात करता संग्रह
-
कविता-संग्रह - बस तुम्हारे लिए
कवयित्री - मीनाक्षी सिंह
प्रकाशक - अंजुमन प्रकाशन
पृष्ठ - 120
कीमत - 120 /- ( पेपरबैक )
मेरी चाहतों का आसमां, यथार्थ धरात...
लोकतांत्रिक बाबा
-
बच्चा छोटा हो तो सबसे पहले बोलने की कोशिश में म के बाद ब शब्द ही बोलता है,म
से मां, मामा आगे बढ़ता है,और ब से बा और बाबा ... तब बाबा घरेलू न्याय किया
करत...
"कॉपी-पेस्ट सन्त के नाम टेलीग्राम"
-
हे कॉपी-पेस्ट सन्त !!! हे आधुनिक जगत के अवैतनिक दूत !!! आपका समर्पण
स्तुत्य है। सूर्योदय काल से रात्रि नीम विश्राम बेला तक आपका परोपकारी
व्यक्तित्व, पराई ...
ज़िंदगी
-
जग में जब सुनिश्चित
केवल जन्म और मृत्यु
क्यों कर देते विस्मृत
आदि और अंत को,
हो जाते लिप्त
अंतराल में
केवल उन कृत्यों में
जो देते क्षणिक सुख
और भूल जाते ...
मैं अश्वत्थामा बोल रहा हूँ --
-
शप्त मानवता के विषम व्रण माथे पर लिये मैं,अश्वत्थामा ,युगान्तरों से भटक
रहा हूँ .चिर-संगिनी है वह अहर्निश वेदना जिसकी यंत्रणा से विकल ,मैं वहाँ से
भाग...
मेरे गॉव
-
अक्सर गॉव जाते है शहर
तलाशते है मकसद
भिड़ते लड़ते पीटते
खोते है खुद को
आहिस्ता आहिस्ता
मगर जब भी बारिशे
भिगोती है माटी को।
नम आँखों की बरसातों से
भीतर सौंधी ख...
इस सुझाव पर आपके कमेंट आमंत्रित हैं
-
#pmoindia आपसे निवेदन है महोदय की प्राइवेट स्कूलों में फीस लेना बंद करने का
कानून बनाएं जब देश की जनता हर चीज पर ढेर सारा टैक्स दे रही है तो क्या
गवर्नमेंट...
ट्रेडमिल ...
-
तुमसे दूर भागना ट्रेडमिल पर दौड़ने जैसा हो गया है
ना तुम सामने से हटते हो,
और न मैं अपनी जगह से हिलता हूँ ,
बस दौड़ता रहता हूँ . . . . . .
प्यार का पहाड़ा
-
*दो इकुम दो ,दो दूनी चार*
*कर लो सबसे प्यार प्यार प्यार*
*दो तिया छे, दो चौका आठ*
*बस प्यार प्यार ही बाँट..*
*दो सत्ते चौदह दो अट्ठे सोलह*
*प्यार से कर ल...
तेरा राम रखैया...
-
* सबकी चीत भलाई प्यारे ,तेरा राम रखैया,
कहाँ टिका जीवन का पानी लहर लहरती कहती,
चलता आना-जाना उड़ते पत्ते उड़ते पत्ते नदिया बहती
जड़-जंगम को नाच नचावे...
एक ग़ज़ल : ये कैसी रस्म-ए-उलफ़त है----
-
एक ग़ज़ल : ये कैसी रस्म-ए-उलफ़त है----
ये कैसी रस्म-ए-उलफ़त है ,न आँखें नम ,न रुसवाई
ज़माने को खटकता क्यों है दो दिल की पज़ीराई
तुम्हारे हाथ में पत्थर , जुनून...
जोगीर्रा सरSSररSS पहल प्रतियोगिता - 2018
-
*आपन मेहरी पेट ढंके, दूसरे के रखले रहे उघार,इ हे आज के सोंच कबीरा, इ हे त
बा संसार....जोगीर्रा सरss ररss....*
जोगीर्रा सरSSररSS...पहल बा...बस की लोग अपनी...
!! राजस्थान विधानसभा और भूतों का भय !!
-
* विधान सभाओं में बैठ कर राज्य का भविष्य लिखा जाता है.किन्तु आजकल
"राजस्थान विधान सभा " में बैठ कर "भूतों " का लेखाजोखा किया जा रहा है !चार
सालों तक सो...
एक राष्ट्र एक चुनाव - नवीन
-
एक राष्ट्र एक चुनाव - 21 जनवरी रविवार को टाइम्स नाउ पर भारत के
प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का इण्टरव्यु देखने को मिला और जैसा कि
अपेक्षित था बहुत ...
थमा हुआ प्रवाह
-
दृश्य थम जाते हैं
जल का ठोस हो जाना
गति को
पुनः परिभाषित करता है
कि
बर्फ़ीली सतह के नीचे भी
जीवन पूर्ववत साँस ले रहा होता है.
सागर का विस्ता...
आनिहलवाड की राजकुमारी देवलदेवी पर आधारित उपन्यास।
-
मेरी स्वर्गीय मित्र निधि जैन ने मेरे उपन्यास देवलदेवी पर ये समीक्षा लिखी
थी। अब जबकि इस उपन्यास का दूसरा संस्करण आया है तो मुझे निधि की कमी बहुत खल
रही है।...
भावनाओं के बाजार की संभावनाएं.....
-
शहर के मुख्य बाजार की पैदल तफरी, आभासी दुनिया की चर्चाओं और विवाद के बीच
भावनाओं का कॉकटेल....
कल #जयपुर के #चौड़ा रास्ता स्थित बाजार में पैदल चहल कदमी करत...
लेटर टू छट्ठी मैय्या !
-
हे छट्ठी मैय्या,
प्रणाम !
तब, सज गया सब घाट-बाट? कैसा लग रहा है इस बार हमारे बिना? हम भी आपही की तरह
साल में एक ही बार आते थे। कभी-कभी तो कनफ़्युज हो जात...
-
* गज़ल *
बेवफाई के नाम लिखती हूँ
आशिकी पर कलाम लिखती हूँ
खत में जब अपना नाम लिखती हूँ
मैं हूँ उसकी जिमाम लिखती हूँ
आँखों का रंग लाल देखूँ तो
उस नज़र को मैं...
-
झूठ का अब बोलबाला हो गया है
और सच का मुँह काला हो गया है
चापलूस सर पे जाकर बैठ गए हैं
सच्चे का देश निकाला हो गया है
ये सियासी भूख क्या क्या खाएगी
इंसा त...
कौन लोग हैं ये?
-
file photo*सरकार* ने किसानों के लिए एक बडा़ ऐलान हाल के दिनों में किया था।
2100 करोड़ रुपए की राशि की घोषणा। प्रति क्विंटल 3 सौ रुपए का बोनस। इस ऐलान
से ...
फ्लैट में घूमती आत्मा
-
आधुनिक समय में भूत-प्रेत अंधविश्वास के प्रतीक के रूप में देखे जाते हैं पर
कुछ लोग ऐसे भी हैं जो भूत-प्रेतों के अस्तित्व को नकार नहीं सकते। कुछ लोग
(पढ़े-ल...
हिंदी दिवस
-
सभी मित्रों को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हिंदी मेरी पहचान है
हिंदी से ही सम्मान है
ये नाम यश जो दिए
हिंदी तेरा एहसान है
"रजनी मल्होत्रा नैय्यर"
" प्यार के खेल निराले " 💝
-
*" प्यार के खेल निराले "*
~~~~~~~~~~~~
*" प्यार के खेल निराले "*
~~~~~~~~~~~~💝
*मैं *उन दोनों के *प्यार की साक्षी* थी ।
मैं न होती तो शायद कहानी न ...
बैंकों में राजभाषा की असली तस्वीर
-
हमारी कथनी और करनी में कितना अंतर है इसका सबसे बड़ा उदाहरण हमारी हिंदी के
प्रति सोच और व्यवहार है. सार्वजनिक मंच पर हिंदी को प्रशासन और जनसाधारण की
एक मात्र...
मोल-भाव/ दीपक मशाल
-
लघुकथा
उन्होंने कहा-
'न न... निश्चिन्त रहिए हमें कुछ नहीं चाहिए। बस लड़की सुन्दर हो, जरा तीखे
नैन-नक्श और रंग गोरा हो। हाँ, खाना अच्छा पकाती हो। बाकी कढ़ाई-ब...
नींद बनाम ख्व़ाब
-
मैंने अपनी नींदें बेच,
कुछ ख्वाब खरीदे थे।
रख दिया था सहेज कर,
उन्हें अपनी पलकों तले।
वक़्त की बारिशों औ आंधी से,
कुछ उड़ गए, कुछ बह गए।
कुछ को बचाया जतन...
एक व्यंग्य :---अन्तरात्मा की आवाज़
-
एक व्यंग्य = -----अन्तरात्मा की आवाज़
---आत्मा----जीवात्मा----परमात्मा-----अन्तरात्मा------खात्मा इन सबमें क्या
’कामन’ है।---तमा-- --तम्मा...तमा..लोगे---तमा...
अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी हमला, 6 की मौत ..
-
कश्मीर घाटी में आतंकवादी अब अपने अस्तित्व के आखरी दौर में हैं. उनके ऊपर जो
दबाव सेना ने बनाया है उस दबाव से निपटने के लिए उन्होंने अमरनाथ यात्रियों के
ऊपर ...
गुरुपूर्णिमा मंगलमय हो
-
*गुरुपूर्णिमा मंगलमय हो *
लगभग दो वर्ष के लंबे अंतराल के पश्चात् परम श्रद्धेय स्वामीजी संवित् सोमगिरि
जी महाराज के दर्शन करने (अभी 1 जुलाई) को गया तो मन भा...
हिंदी ब्लागिंग के कलंक !
-
कल से ही सोच रहा हूं कि कम से कम अंतर्रराष्ट्रीय हिंदी ब्लागिंग दिवस पर कुछ
तो लिखा जाए, मित्र भी लगातार याद दिला रहे हैं, पूछ रहे हैं कहां गायब है,
इन ...
ऐंठन
-
*किस बात पे इतना गरजे हो*
*किस बात पे तुमको इतनी अकड़*
*अपने ही बने उस जाल में कल *
*फंस कर के मरी है एक मकड़*
*किस बात की इतनी ऐंठन है*
*किस बात पे यूँ इ...
अपने घर में सौर ऊर्जा का उपयोग कैसे करें ?
-
पाठक मित्रो पिछली पोस्ट में आपने पढ़ा कि बिजली कैसे बचाएं | बिजली बचाने
से दो फायदे है पहला देश के ऊर्जा बचाओ अभियान में सहभागिता तथा दूसरा अपने
खर्चों...
वीर भोग्या वसुंधरा
-
कुछ विद्वान् मित्रों का मत है कि आरक्षण से पहले जातिवाद को हटाया जाए ।
किन्तु जाति व्यवस्था से किसी को व्यक्तिगत नुक्सान नहीं है । किसी का अधिकार
नहीं मारा ...
खुशबू
-
जिंदगी की तलाश में
वह बैठा रहता है
शहंशाही अंदाज़ लिए
कूड़े के ढेर पर,
नाक पर रूमाल रखे
आते-जाते लोगो को
निर्विकार भाव से
देखते हुए गुनगुनाता है
‘कुण्ड...
-
[image: Image result for burning diya in dark night]
*अँधेरा *
*अमावस की वो *
*काली रात थी *
*पर किस्मत जो *
*मेरे साथ थी *
*घेरे था मुझे *
*घुप्प अँध...
गाँव (देवरिया जिला) की पाठशाला (भाग-1)
-
*चित्र- साभार जागरण*
याद है मुझे, जी हाँ! अच्छी तरह याद है। वैसे भी जीवन के, बचपन के उन
अविस्मरणीय समय को मैं क्या, कोई भी नहीं भूल सकता। बोरा, बस्ता और पट...
खेल नीति को समझिए, क्रिकेट को कोसना छोडिए
-
जब-जब भारतीय हॉकी टीम कहीं हारती है, जब-जब विश्व स्तरीय खेलों में भारत की
फजीहत होती है, सारा दोष क्रिकेट के माथे मढ़ा जाता है । पिछले दिनों यह
प्रवृत्ति प...
सच में वो एलियन था.....
-
कल की ही बात है.....पांडालों में गणेश दर्शन के साथ ही बीच-बीच में मोबाइल पर
अपना स्टेटस अपडेट करते हुए, अपने मित्रों आदि को गणेश पांडालों की भव्यता
बताते ह...
गीत अंतरात्मा के: आशा
-
गीत अंतरात्मा के: आशा: मैं एक आशा हूँ मेरे टूट जाने का तो सवाल ही नहीं
होता मैं बनी रहती हूँ हर एक मन में ताकि हर मन जीवित रह सके मुझे खुद को
बचाए ही र...
इतिहास रच सकती हूँ मैं
-
मैंने आहुति बनकर देखा, यह प्रेम यज्ञ की ज्वाला है - यह कहना है कानपुर
निवासिनी श्री हरीचन्द्र जी और श्रीमती जमुना देवी जी की योग्य सुपुत्री
सुषमा कुमारी ...
तुम्हारी धुन पर नाचे आज मेरे गीत....
-
तुम्हारी धुन पर नाचे आज मेरे गीत,
कहो तुम हो कहाँ ओ व्याकुल मन के मीत।
झंकृत है ये तन,मन और जीवन,
हो रहा है ह्रदय नर्तन,
थिरक कर कर रही कोशिश,
झूमने की आज दर...
थकान हो दूर,करे ताज़ा भरपूर
-
आज *World Chronic Fatigue Syndrome Awareness Day* है।
इन दिनों थकान का ज़्यादा होना एक सामान्य अनुभव है। जानिए,बगैर ग्लूकोज लिए
थकान मिटाने के नुस्खेः
...
काश हम भी इंसान होते
-
यहाँ हो रहे बस मौत के सौदे,
इस हैवानी खेल को देख हम ,
बस इतनी सी दुआ करते,
काश हम भी इंसान होते।
यूँ तो कोई नयी बात नहीं है,
इंसानियत तो बिकती ही है,
कभी ...
पानी की बूँदें
-
पानी की बूँदे भी,
मशहूर हो गई ।
कल तक जो यूँही,
बहती थी बेमतलब,
महत्वहीन सी यहाँ वहाँ,
फेंकी थी जाती,
समझते थे सब जिसके,
मामूली सी ही बूँदें,
आज वो पहुँच स...
विंडोज आधारित सिस्टम में गुगल वाइस टाइपिंग
-
*विंडोज आधारित सिस्टम में गुगल वाइस टाइपिंग*
हममें से अधिकांश लोगों को टंकण करना काफी श्रमसाध्य एवं उबाऊ कार्य लगता है
और हम सभी यह सेाचते हैं कि व्यक्...
सोना जरूरी है अविनाश वाचस्पति
-
##Sleeping
सोना जरूरी है
कैसा भी हो
नींद हो या हो स्वर्ण
पीत हो वर्ण
पर पीलिया न हो
लीवर पर न हुआ
हो हमला
जानलेवा न अाघात
चाहे हो रात अथवा
दिन अथवा सुप्रभात...
एक फकीर बादशाह - औरंगजेब
-
औरंगजेब मुगलों के मध्य एक ऐसा शासक माना जाता है, जिसने प्रजा पर सर्वत्र
अत्याचार किए, मन्दिरों को तोडा, हिन्दुओं का उत्पीडन किया, जजिया कर लगाया
तथा अ...
हेराका आन्दोलन और हमारा दायित्व
-
जब असम में था तो नागालैंड के दो सरकारी अफसरों से जुड़ा एक प्रसंग सुनने को
मिला था. इन दोनों का प्रशासनिक सेवा के लिए चयन हुआ फिर दोनों को ट्रेनिंग के
लिए...
तीर्थराज प्रयाग - सपना निगम
-
यहाँ माझी है नैय्या है पतवार है
और गंगा यमुना की बहती धार है
प्रयागराज तीरथ त्रिवेणी का संगम
बहती यहाँ सत्संग की बयार है
इन नदियों के पास मेरे देश...
कुछ अनुत्तरित प्रश्न
-
कुछ अनुत्तरित प्रश्न जगदीश कश्यप संपादक मिनी युग व विक्रम सोनी संपादक
लघुआघात द्वारा प्रेषित किये गए थे (बीस वर्ष से भी पहले ) . प्रश्न व
भगीरथ के उत...
गर्मी मीठे फल है लाती
-
लाल लाल तरबूजे लाती,
गर्मी मीठे फल है लाती.
आम फलों का राजा होता,
बच्चों को मनभावन लगता.
मीठे पके आम सब खाते,
मेंगो शेक भी अच्छा लगता.
खरबूजा गर्मी में आत...
बूढी मां की बाहों में फिर बिखर जाऊं (GAZAL)
-
दर्द के बादल पिघलते नहीं
चांद बचपन के ढलते नही
खिलौने बदतमीज हो गये है
चाबी ना भरुं तो चलते नहीं
किताबों से बस्ते फट भी गये
आज पैसों से झोले भरते नहीं...
-
ख्वाबों की ताबीर
सुना है उसके शहर की ...
बात बड़ी निराली है ,
सुना है ढलते सूरज ने ...
कई दास्ताँ कह डाली है ,
सुना है जुगनुओं ने ...
कई बारात निकाली है ,
स...
The Legend of Hercules (2014)
-
Watch Movie The Legend of Hercules Online StreamingWatch Movie The Legend
of Hercules Online Streaming with duration 99 Min and broadcast on
2014-01-10 wi...
और नहीं तो क्या?…
-
[image: angry]
“हद हो गयी यार ये तो बेईमानी की…मुझ…मुझ पर विश्वास नहीं है पट्ठों को….सब
स्साले बेईमान….मुझको…मुझको भी अपने जैसा समझ रखा है…एक एक..एक एक प...
रेलवे के सभी नौ सर्विस काडर होंगे समाप्त
-
रेलवे यूनियनों के विरोध के बावजूद रेलवे बोर्ड का पुनगर्ठन तय माना जा रहा
है। बड़े बदलाव के तहत रेलवे बोर्ड और रेलवे के नौ सर्विस काडर समाप्त किए जा
सकते है...
गाँव
-
बहुत सुंदर बहुत मोहक तुम्हारा शहर है लेकिन
मुझे वह गाँव की गलियां पुरानी याद आती हैं
चहकते खेत, लहराती हुई फसलें; गरजते घन,
उन्ही के बीचमें फिर झूमता गाता ह...
आहटें .....
-
*आज भोर *
*कुछ ज्यादा ही अलमस्त थी ,*
*पूरब से उस लाल माणिक का *
*धीरे धीरे निकलना था *
*या *
*तुम्हारी आहटें थी ,*
*कह नहीं सकती -*
*दोनों ही तो एक से ...
इन्तहा इंतज़ार की
-
*इन्तहा इंतज़ार की *
*दो आँखों की बेकरारी कर रही है किसी का इंतज़ार *
*ये बिखरा हुआ सन्नाटा उसको कर रहा है बेकरार *
*उसके कदमो की आहट सुनने को है बेताब *
...
वीर छत्रपति शिवाजी
-
*भा*रतभूमि हमेशा ही वीरों की जननी रही है. यहां समय-समय पर ऐसे वीर हुए जिनकी
वीर गाथा सुन हर भारतवासी का सीना गर्व से तन जाता है. भारतभूमि के महान वीरों
में...
जागो
-
एक तरंग लिए कोई नई – नई से उमंग लिए
उठो जागो देखो कोई सायद उजला – उजला सा है ॥१॥
जेसे लंबी सर्द पतझड़ के बाद शान-ए बहारे बसंत
घने-घने अंधेरों मे टिम टिमाती ...
-
...
"सर जी..आप सदैव सत्य लिखते हैं..
देश की राजनीतिक बीमारी पर तीर कसते हैं..
आज मुझे..ज़रा ये भी तो बताइए..
कितने यहाँ आपकी-मेरी बात सुनते हैं..
क्यूँ उ...
वक्त अच्छा हो तो कुत्ता भी तंदूरी चिकन खाता है..
-
मैं तुम्हारा दोष देना नहीं चाहता,
तुम तो काबिल ही न थे,
गलत पद्धति, गलत चुनाव,
राजनीति में अपराधियों की आपाधापी ने,
तुम्हें ऊपर उठा दिया,
और तुम जिसे मौक़ा ...
झूठ,
-
बेवजह आरोप है, मुझ पर झूठ बोलने का,
तुमने कब सुनना चाहा था सच,
हर बार झूठ तुम्हे अच्छा लगा,
और हर सच बुरा,
तुम्हे जो पसंद था, वही तो किया हमने,
ये लो अ...
-
"टकरा कर भी पत्थर से हम टूट ना पाए,
कुछ तो एक ठोकर से ही बिखर जाते हैं. ."
"भूल ना करना डूबने की,
नमी देखकर आँखों की,
मासूम नहीं अंगार हैं निगाहें,
डूबे त...
वर दे वीणावादिनी वर दे....
-
*ॐ सरस्वती नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणी |विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे
सदा ||*
विद्या की देवी हंसवाहिनी माँ सरस्वती को मेरा शत-शत नमन !!!
नमस्कार द...
दुश्मन
-
*दुश्मन*
खदेरन ने अपने बेटे भगावन से कहा, “देख भगावन! बड़े-बुजुर्ग कह गए हैं, और यह
सौ-फ़ीसदी सही है कि कभी किसी का दुश्मन नहीं बनना चाहिए।”
भगावन ने पिता...
दाढ़ी वाली मल्लिका शेरावत
-
आदरणीय अन्ना अंकल ,
कल राम औतार अखबार ले कर भागा-भागा आया और बोला " मेरी फोटो छपी है, तुमने
देखी ?"
मैंने फोटो सुबह ही देख ली थी जिसमें राम औतार गधे पर बैठा...
पत्थरों के गाँव में ठहरने लगा है आईना …..
-
[image: image]
*तेरी गली से होकर गुजरने लगा है आईना*
*तेरी हर आहट पर संवरने लगा है आईना*
*.*
*लटें संवार कर तुम चली गयी पल भर में*
*जाने क्या सोचकर उ...
निर्मल बाबा केवल एक नहीं है : अन्तर सोहिल
-
इंदु आहूजा, लाल किताब वाले गुरूदेव और अन्य बहुत सारे ज्योतिष बताने और यंत्र
बेचने वाले टीवी चैनलों के जरिये धर्मांध जनता को शोषित कर रहे हैं। कई बार तो
लगत...
कवि: एक "तत्क्षण योगी"
-
एक योगी स्वाध्याय,आत्मचिंतन और इंद्रियों पर नियंत्रण कर स्वयं को मन का
स्वामी बना लेता है।मन की चंचलता को स्थिर कर एक कुशल सारथी की भाँति इच्छाओं
और कामना...
"ग़ज़ल"
-
"ग़ज़ल"
हवाओ से कह दो बहना छोड दे,
भोरो से कह दो मंडराना छोड दे,
कलियो से कह दो चटकना छोड दे,
बदलो से कह दो गरजना छोड दे,
बिजलियो से कह दो चमकना छोड दे,
ज...
देखो, मैं कितना गोरा हूँ : पहेली का हल
-
८ जून २०११ को सरस पायस पर यह चित्र प्रकाशित करके
यह पूछा गया था कि यह किसका फ़ोटो है!
इसके साथ पहेली के रूप में
मेरी एक कविता भी प्रकाशित की गई थी,
जिसम...
तेरी तस्वीर.....ओम कश्यप
-
सोचा एक दिन तेरी तस्वीर बना लूँ ,
हसीन रंगों से अपनी तकदीर सजा लूँ !
मेरा दिल तो कोरे कागज की तरह हैं ,
इस पर तेरे नाम की लकीरे बना लूँ !
तेरे लिए थे बहुत ...
माहताब
-
माहताब
वो हॅंसते हैं तो लगता है हॅंसता हुआ गुलाब,
चर्चा है चमन में कि हॅंसी का नहीं जबाब।
दिल ले गये मेरा इसका किसे मलाल,
सुकू है खिल गया है मेरा अमावस में म...
ज्ञ से ज्ञानी........
-
ज्ञ कहता है प्यारे बच्चों,
अब आई है मेरी बारी,
शांत होकर बैठो सभी,
सुनो मेरी कहानी प्यारी।
ज् व ञ के मिलने से,
मैं अस्तित्व में आया,
वर्णमाला का अ...
Main Page
-
*Advocates*
*Profile*:
Enterprising Law firm enjoying challenges in assignments and discharging
them with thlan. We have professionals in Constitution...
3 comments:
स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!!!
मेरे ब्लॉग का यू. आर. एल.---http://praanjalideep.blogspot.com
स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Post a Comment